scriptBaliya News: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे,और राहुल गांधी पर साधा निशाना,बटेंगे तो कटेंगे पर दिया बड़ा बयान | Patrika News
बलिया

Baliya News: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे,और राहुल गांधी पर साधा निशाना,बटेंगे तो कटेंगे पर दिया बड़ा बयान

Baliya News: बलिया महोत्सव में पहुंचे दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला, बटेंगे तो कटेंगे पर बयान देकर सबको चौंका दिया।

बलियाNov 02, 2024 / 01:24 pm

Mahendra Tiwari

Baliya News

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

Baliya News: बलिया महोत्सव में पहुंचे दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहां कि इस महोत्सव की सफलता को देखकर जितना हम खुश हैं। उससे अधिक बलिया के लोग खुश हैं। बलिया एक संस्कृत का नाम है। उन्होंने कहा कि बलिया जयप्रकाश नारायण, चिंटू पांडे, मंगल पांडे और गंगा जी की धरती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया।
Baliya News: दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बलिया के लोगों का स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है। बलिया महोत्सव खूब सजना चाहिए। ताकि दुनिया भर से लोग यहां आए और खूब ऊर्जा लेकर जाएं। उन्होंने दयाशंकर सिंह और बलिया प्रशासन को धन्यवाद दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्वासघात और जुमला वाली पार्टी है। इस पर पलटवार करते हुए कहा कि खड़गे जी ने राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर ही सवाल उठा दिया है। वह कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। बीजेपी के लिए क्या कहते हैं। देश की जनता उनकी बातों को कितना गंभीरता से लेती है। यह सब लोग जानते हैं। लेकिन खड़गे जी का राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर सवाल उठाने से आज पूरे देश में चर्चा का विषय है। कांग्रेस देश के संवैधानिक संस्थाओं को गिराने में लगी है। लेकिन यह बात अब देश की जनता जान चुकी है।
यह भी पढ़ें

UP By Election 2024: उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों का अपना दल एस के जनप्रतिनिधि करेंगे प्रचार, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

बटेंगे तो कटेंगे यह लाइन कोई छोटा नहीं: मनोज

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बटेंगे तो कटेंगे यह लाइन कोई छोटी नहीं है। हम जब भी बंटे तो हमारा देश टुकड़े-टुकड़े हो गया। यह बात किसी से छुपी नहीं है। इसके दो टुकड़े पाकिस्तान और बांग्लादेश हो गया। यह सही है कि यदि हम बटेंगे तो हमें बांटने वाले कल महफिल सजाएंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश और देश के लोगों से अपील किया कि अब हम बटेंगे नहीं बल्कि कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। खड़गे के एक अन्य बयान के सवाल पर कहा कि जब खड़गे और कांग्रेस को पढ़ने में इंटरेस्ट नहीं है। तो हम क्या कर सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र जीतेंगे और झारखंड भी जीतेंगे।

Hindi News / Ballia / Baliya News: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे,और राहुल गांधी पर साधा निशाना,बटेंगे तो कटेंगे पर दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो