scriptBallia News: डूब गया पूर्वांचल का उभरता हुआ सितारा, शोक में डूबी इंडस्ट्री, मुखाग्नि देने के बाद पिता हुए बेहोश | Ballia News: Purvanchal's rising star drowned, industry in mourning, father fainted after performing last rites | Patrika News
बलिया

Ballia News: डूब गया पूर्वांचल का उभरता हुआ सितारा, शोक में डूबी इंडस्ट्री, मुखाग्नि देने के बाद पिता हुए बेहोश

धरतीपुत्र नंदिनी फेम एक्टर अमन जायसवाल की मुंबई में सड़क दुर्घटना में उस वक्त मौत हो गई जब वह बाइक द्वारा शूटिंग पूरा करके घर लौट रहे थे।

बलियाJan 20, 2025 / 08:56 pm

Abhishek Singh

टीवी इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मनोरंजन जगत शोक में डूब गया है। वहीं मुखाग्नि देने के बाद अमन के पिता बेहोश हो गए।
अमन के पिता बार बार यही कह रहे थे,मैं सबसे बड़ा अभागा पिता हूं, उठो बेटा सुबह हो गई है। जो तुम कहोगे मैं वही करूंगा,तुम्हे वैष्णो देवी भी ले कर जाऊंगा। यह कहते हुए वो बार बार बेहोश हो जा रहे थे। अमन जायसवाल की मौत के बाद से ही माता पिता बेहाल हैं। उनको संभालने के लिए डॉक्टरों की सेवाएं लेनी पड़ रहीं हैं।

बेल्थरारोड शव पहुंचने के बाद सुबह 9 बजे अमन की शव यात्रा निकाली गई। इस दौरान सभी लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। हजारों की संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुए। अपने प्रिय एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए लोग घर की छतों पर भी चढ़ गए थे। सबसे भावुक पल वो था जब पिता आशीष जायसवाल ने मुखाग्नि दी। सभी लोगों की आंखों से आंसू निकल रहे थे।
आपको बता दें कि धरतीपुत्र नंदिनी फेम एक्टर अमन जायसवाल की मुंबई में सड़क दुर्घटना में उस वक्त मौत हो गई जब वह बाइक द्वारा शूटिंग पूरा करके घर लौट रहे थे।

Hindi News / Ballia / Ballia News: डूब गया पूर्वांचल का उभरता हुआ सितारा, शोक में डूबी इंडस्ट्री, मुखाग्नि देने के बाद पिता हुए बेहोश

ट्रेंडिंग वीडियो