scriptBallia News: खेल खेल में गले में कसा मफलर, 8 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम | Ballia News: 8-year-old boy died after getting a muffler stuck around his neck while playing, family members were in a state of panic | Patrika News
बलिया

Ballia News: खेल खेल में गले में कसा मफलर, 8 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

खेल खेल में ही गले में मफलर कस जाने से एक आठ वर्षीय मासूम की जान चली गई।

बलियाJan 13, 2025 / 10:09 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

खेल खेल में कभी कभी इतना बड़ा हादसा हो जाता है कि वो जिंदगी भर का दर्द दे जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के रत्सर कस्बे में। यहां खेल खेल में ही गले में मफलर कस जाने से एक आठ वर्षीय मासूम की जान चली गई।

आपको बता दें कि रतसर नगर पंचायत के दिलावलपुर मोहल्ले में सोनू प्रसाद के पुत्र शौर्य (9), श्लोक (8) और शिवांश (5) रविवार को दोपहर में अपने घर की छत पर खेल रहे थे। इसी बीच मफलर की छीनाझपटी में श्लोक के गले में मफलर कस गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में श्लोक को लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने श्लोक को मृत घोषित कर दिया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: खेल खेल में गले में कसा मफलर, 8 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो