आपको बता दें कि रतसर नगर पंचायत के दिलावलपुर मोहल्ले में सोनू प्रसाद के पुत्र शौर्य (9), श्लोक (8) और शिवांश (5) रविवार को दोपहर में अपने घर की छत पर खेल रहे थे। इसी बीच मफलर की छीनाझपटी में श्लोक के गले में मफलर कस गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में श्लोक को लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने श्लोक को मृत घोषित कर दिया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।