script150 बैगा परिवार के चेहरें पर खिली मुस्कान | Patrika News
बालाघाट

150 बैगा परिवार के चेहरें पर खिली मुस्कान

प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन लालबर्रा बोरी की टीम ग्राम भूतना पहुंचकर बांटा कंबल

बालाघाटJan 15, 2025 / 09:20 pm

akhilesh thakur

प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन लालबर्रा बोरी की टीम ग्राम भूतना पहुंचकर बांटा कंबल

प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन लालबर्रा बोरी की टीम ग्राम भूतना पहुंचकर बांटा कंबल

बालाघाट. प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन लालबर्रा बोरी के तत्वावधान में बुधवार को वनांचल क्षेत्र के ग्राम भूतना (बिरसा) के 150 बैगा परिवार में कंबल वितरित किया। कंबल मिलते ही उनके चेहरें पर मुस्कान खिल गई। सभी ने बताया कि ठंड के दिनों में उनको इस कंबल से राहत मिलेगी।
सचिव महेंद्र मेश्राम ने बताया कि जिले के हर पात्र व्यक्ति तक ठंड में राहत के लिए कंबल पहुंचाना पहली प्राथमिकता है। बताया कि जहां से सूचना मिल रही है। टीम के साथ हमलोग पहुंचकर जरूरतमंदों में कंबल का वितरण कर रहे हैं। अब तक एक हजार कंबल, स्कूली बच्चों को बैग, डे्रस व स्वेटर, गरीब परिवार को बर्तन का वितरण किया गया है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
बताया कि फाउंडेशन संरक्षक प्रमुख सचिव पर्यटन संस्कृति धमार्थ उत्तर प्रदेश मुकेश मेश्राम, अतिरिक्त सचिव उर्वरक भारत सरकार अनीता सी मेश्राम, पुत्री नाम्या मेश्राम के साथ उनके अन्य सहयोगियों के माध्यम से जरूरत की चीजे उपलब्ध कराई जाती है। फाउंडेशन के सेवा भाव से प्रभावित होकर लखनऊ उत्तर प्रदेश के समाजसेवी उचित कौशिक व दीपू पांडे ने पांच सौ (500) कंबल भेजा है। इसे भी जल्द ही जरूरतमंद बैगा सहित अन्य परिवार में वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच प्रेमवती मरावी, रफी अहमद अंसारी, समाजसेवी श्याम कौशल, जनपद पंचायत सचिव देवन मरकाम, सचिव रूपेश पटले, नारायण सिंह टेकाम, पूर्व सरपंच भवानी मरावी, येमलेश बंजारी, राहुल टेंभरे आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Balaghat / 150 बैगा परिवार के चेहरें पर खिली मुस्कान

ट्रेंडिंग वीडियो