इसका प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से कलेक्टर मृणाल मीना एवं महिला व बाल विकास सभापति सरिता सोनकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागृह में हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को युवा दिवस पर शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की आर्थिक सहायता और मासिक राशि भी उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ही पात्र हितग्राहियो के बैंक खातों में अंतरित किया।
जनपद पंचायत – लाड़ली बहना बैहर – 19788 बालाघाट – 38092 बिरसा – 27451 कटंगी – 35399 खैरलांजी – 31852 किरनापुर – 38960 लालबर्रा – 37930 लांजी – 38901 परसवाड़ा – 22579 वारासिवनी – 33592
नगर पालिका परिषद – लाड़ली बहना बालाघाट – 9018 मलाजखंड – 5938 वारासिवनी – 3845 नगर पंचायत परिषद – लाड़ली बहना बैहर – 2704 कटंगी – 2465 लांजी – 2434 वर्जन – लाड़ली बहना योजना के तहत जिले की तीन लाख 50 हजार 948 गहनों के खाते में कुल 42 करोड़ 38 लाख 68 हजार रुपए की राशि अंतरित हुई। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 42 हजार 38 हितग्राहियों को 30 लाख 82 हजार 887 एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सात हजार 640 हितग्राहियों को 28 लाख 46 हजार 663 रुपए की अक्टूबर माह की राशि वितरित की गई है। – दीपमाला मंगोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास