बालाघाट. नगर के रानी अवंतीबाई चौक से बूढ़ी आईटीआई मार्ग निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। वार्डवासियों ने रैली निकाल नगरपालिका कार्यालय पहुंच मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंच शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कराने जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान स्थानीय रहवासी अधिवक्ता वायआर बिसेन ने बताया कि करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क पर पग-पग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। जिससे इस मार्ग से आवागमन करना दूभर हो गया है। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण की ओर कोई
ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन निर्माण कार्य का अब तक टेंडर भी नहीं हुआ है। सड़क बदहाल होने से आए दिन र्दुघटना हो रही है। सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होने से आंदोलन करने बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएंगा।
ये रहे शामिलइस दौरान केवल सोनेकर, कमलसिंह कुर्वेती, सुरेश बारमाटे, कीर्ति पिछोड़े, चन्द्रकांत नागोसे, प्रणय धुवारे,
कन्हैया पटले, अशोक गोयल, यशोधरा सोनी, गुंजन, नरेन्द्र मात्रे, गेंदसिंह, जेएल बिसेन, रवि कुकरेजा, रामकिशोर, जीआर सेंदरे सहित अन्य शामिल रहे।
इनका कहना हैसड़क निर्माण के लिए २ करोड़ ९८ लाख की लागत से सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है। ठेकेदारों द्वारा टेंडर भरा गया है जो खुलने का है। शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएंगा।
सुरेन्द्र राहंगडाले, उपयंत्री नपा
Hindi News / Balaghat / सड़क निर्माण कराने बूढ़ीवासियों ने रैली निकाल किया प्रदर्शन