scriptनिजी स्कूलों की मनमानी का होगा विरोध | Opposing the arbitrary of private schools | Patrika News
बालाघाट

निजी स्कूलों की मनमानी का होगा विरोध

शिक्षा के नाम से निजी शिक्षण संस्थान एक मात्र व्यवसाय का साधन बनकर रह गए
हैं। निजी स्कूलें मनमानी शुल्क वसूली कर रहीं हैं। इसका विरोध करने
एनएचयूआई ने रणनीति तैयार की है।

बालाघाटJul 24, 2016 / 11:37 pm

mantosh singh

balaghat

balaghat


बालाघाट. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई। संगठन के जिलाध्यक्ष दयाल वासनिक ने बताया कि शिक्षा से संबंधित समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षा के नाम से निजी शिक्षा एकमात्र व्यवसाय का साधन बनकर रह गई है। निजी स्कूलें मनमानी शुल्क वसूली कर रही है।
वासनिक ने बताया कि जिले में भिन्न भिन्न क्षेत्रों कई समस्याएं सामने आईं हैं। इसमें शिक्षा का व्यवसाय करने वाले बिचौलियों द्वारा बच्चों को एक साथ नियमित रूप से दो विश्वविद्यालय से डिग्री कराया जा रहा है। जो कानूनी रूप से असंवैधानिक है। इन बिचौलियों द्वारा छात्रों से मोटी शुल्क वसूली की जा रही है। बैठक में जिला महासचिव दिलीप जाधव, संजू मसकरे, तौसिफ जुबिन, कैलाश पंचेश्वर, गौरव नगपुरे, सलमान मिर्जा, शेख सलमान, अंशुल वासनिक, सलीम अंसारी, दिव्या सरोते, वारासिवनी नगर अध्यक्ष आमोल आचार्य, कटंगी ब्लॉक अध्यक्ष सागर कठौते, दीपक बिसेन, विक्की राऊत, लालबर्रा ब्लॉक अध्यक्ष बैजू शर्मा, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, नीलू गेड़ाम मौजूद रहे।

Hindi News/ Balaghat / निजी स्कूलों की मनमानी का होगा विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो