scriptशानो शौकत के साथ नगर में निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी | Patrika News
बालाघाट

शानो शौकत के साथ नगर में निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व आज
हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश
शानो शौकत के साथ नगर में निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी
जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के होंगे आयोजन

बालाघाटSep 15, 2024 / 08:07 pm

mukesh yadav

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व आज

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व आज

बालाघाट. पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर मनाए जाने वाला पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी सोमवार को जिलेभर में मुस्लिम समाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। मुस्लिम धर्मावलंबियों के सबसे बड़े इस पर्व को लेकर शहर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस वर्ष भी शहर में जुलूस ए मोहम्मदी पूरी शानो शौकत के साथ निकाला जाएगा। तमाम मस्जिदों, मदरसों सहित अन्य इबादतगाहो को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके अलावा मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के विभिन्न चौक-चौराहों और मार्गों में विशेष लाइटिंग लगाकर आकर्षक रोशनी की गई है। घर-घर झंडे, मरकरी, तोरन, रंग बिरंगी लाइटिंग लगाकर पैगंबर साहब की यौमें पैदाइश का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं मस्जिदों, मदरसों में नात खानी, कुरान खानी, यौमे पैदाइश का वाकया, तकरीर आदि कार्यक्रमों का दौर जारी है।
जुलूस ए मोहम्मदी का होगा आगाज
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार सुबह 9.45 बजे जामा मस्जिद चौक में पेश इमाम हाजिज मुद्दसिर हुसैन द्वारा परचम कुशाई झंडा वंदन किया जाएगा। सलातो सलाम के बाद करीब 10 बजे जुलूस ए मोहम्मदी शहर के गस्त के लिए रवाना होगा। जो जामा मस्जिद से अंजुमन शादी हाल, चांदनी चौक, बैहर रोड मार्ग से शास्त्री चौक होते हुए मरारी मोहल्ला से देवी तालाब रोड वहां इतवारी बाजार से डॉ चतुर मोहता के सामने से मेंन रोड होते हुए काली पुतली चौक, जय स्तंभ, बूढ़ी से अवंति चौक से शादी हॉल पहुंचेगा। यहां सलातो सलाम का नजराना पेश कर अमन, चैन, शांति और आपसी भाईचारे की दुआएं कर जुलूस का समापन होगा।
हुड़दंग पर रहेगा प्रतिबंध
शाम को लंगरे आम का आयोजन किया जाएगा। पूरे दिन विशेष नमाज, घर घर फातिहा खानी, लंगर सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। बताया जा रहा है की जुलूस मोहम्मदी में अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित लगाएं गए है। डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है, वही आतिशबाजी, नाचना, हुडदंग मचाने आदि पर प्रतिबंध रहेगा।
जुलूस ए मोहम्मदी का होगा आगाज
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार सुबह 9.45 बजे जामा मस्जिद चौक में पेश इमाम हाजिज मुद्दसिर हुसैन द्वारा परचम कुशाई झंडा वंदन किया जाएगा। सलातो सलाम के बाद करीब 10 बजे जुलूस ए मोहम्मदी शहर के गस्त के लिए रवाना होगा। जो जामा मस्जिद से अंजुमन शादी हाल, चांदनी चौक, बैहर रोड मार्ग से शास्त्री चौक होते हुए मरारी मोहल्ला से देवी तालाब रोड वहां इतवारी बाजार से डॉ चतुर मोहता के सामने से मेंन रोड होते हुए काली पुतली चौक, जय स्तंभ, बूढ़ी से अवंति चौक से शादी हॉल पहुंचेगा। यहां सलातो सलाम का नजराना पेश कर अमन, चैन, शांति और आपसी भाईचारे की दुआएं कर जुलूस का समापन होगा।

Hindi News/ Balaghat / शानो शौकत के साथ नगर में निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी

ट्रेंडिंग वीडियो