scriptराष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत दिवस | National Bajrang Dal celebrated Akhand Bharat Day | Patrika News
बालाघाट

राष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत दिवस

भगवा ध्वज बाइक रैली निकाली

बालाघाटAug 21, 2019 / 07:13 pm

mahesh doune

राष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत दिवस

राष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत दिवस

बालाघाट. राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा 21 अगस्त को स्थानीय सुजान धर्मशाला मेें अखंड भारत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आम्बेडकर चौक से भगवा ध्वज बाइक रैली निकाली गई। जो डीजे की धुनों के साथ घर-घर भगवा छाएंगा राम राज फिर आएंगा। जय-जय श्रीराम के जयघोष के साथ हनुमान चौक, महावीर चौक, राजघाट चौक से होते हुए कालीपुतली चौक, आम्बेडकर चौक से कार्यक्रम स्थल सुजान धर्मशाला पहुंच संपन्न हुई।
इस अवसर पर मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू चरणाकर, मुख्य वक्ता पूजा किशोरी, महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री विधान जोगी, बजरंग दल के प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश छोटू बिसेन, विभाग संगठन मंत्री ओमप्रकाश यादव, धनेन्द्र महानंद, कन्हैया संचेती, राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष विवेक शिववंशी उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष चरणाकर ने कहा कि वर्तमान समय धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए युवाओं को जागरूक करने का है। उन्होंने संगठन के जिला पदाधिकारियों से संगठन में युवाओं को शामिल कर संगठन को मजबूत करने का आव्हान किया।
ये रहे शामिल
कार्यक्रम में संगठन के जिला उपाध्यक्ष राधेलाल लिल्हारे, रिशाल वासनिक, शितेश ब्रम्हे, अतुल सिल्लारे, अमित सिल्लारे, मनोज सोनी, संजय पारधी, राजा पटले, नीरज कटरे, अजय बंटी ठाकरे, संजय मड़ावी, पंकज चौधरी, राजू बैस, संजय डोहरे, अरविंद नागेश्वर सहित अन्य शामिल रहे।

Hindi News / Balaghat / राष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत दिवस

ट्रेंडिंग वीडियो