scriptबधाई हो, शिक्षा में अव्वल हैं बालाघाट की बेटियां | Patrika News
बालाघाट

बधाई हो, शिक्षा में अव्वल हैं बालाघाट की बेटियां

जिले के १८ महाविद्यालयों में २९१९२ नामांकन, छात्राओं की संख्या २०९३८
– लिंगानुपात में बालाघाट पहले से ही टॉप पर

बालाघाटDec 24, 2024 / 07:36 pm

akhilesh thakur

जिले के १८ महाविद्यालयों में २९१९२ नामांकन, छात्राओं की संख्या २०९३८ - लिंगानुपात में बालाघाट पहले से ही टॉप पर

जिले के १८ महाविद्यालयों में २९१९२ नामांकन, छात्राओं की संख्या २०९३८
– लिंगानुपात में बालाघाट पहले से ही टॉप पर

बालाघाट. लिंगानुपात में अव्वल बालाघाट जिले की बेटियां शिक्षा अर्जित करने के मामले में बेटों से बहुत आगे हैं। यह हम नहीं बल्कि जिले के महाविद्यालयों में दर्ज नामांकन के आकड़े बता रहे हैं। इन पर गौर करें तो जिले के १८ महाविद्यालयों में कुल २९ हजार १९२ नामांकन है। इनमें छात्राएं २० हजार ९३८ व छात्र संख्या आठ हजार १५४ दर्ज है। स्नातक कला संकाय सभी सेमेस्टर में छात्राओं का नामांकन छात्र संख्या से दो गुना अधिक है। जिले के १५ शासकीय सहित १८ महाविद्यालयों में सात हजार ४५६ छात्राएं और छात्र तीन हजार ४६३ है। इस संख्या में ९६६ शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय की छात्राएं है। स्नातक विज्ञान संकाय सभी सेमेस्टर की बात करें तो छात्र संख्या दो हजार २६४, छात्राओं की संख्या सात हजार ६०१ है। यह तीन गुना से अधिक है। वाणिज्य संकाय में छात्र संख्या ५९० तथा छात्राओं की संख्या ८०० दर्ज है। केवल कृषि संकाय में छात्र संख्या छात्राओं से अधिक है। यहां २१८ छात्र और १५५ छात्राओं के नामांकन है। एमए में छात्र संख्या ९१३, छात्राओं की संख्या दो हजार ३२७ है। एमएससी में छात्राएं, छात्र संख्या से चार गुना अधिक है। ४८६ छात्र, छात्राएं दो हजार १६० है। एम कॉम में छात्र ९३, छात्राएं १८८ हैं। कानून की पढ़ाई में भी छात्राएं आगे है। २५१ छात्राओं के साथ १२७ छात्र के नामांकन कानून की पढ़ाई के लिए महाविद्यालयों में दर्ज है। यह आकड़े बता रहे हैं कि जिले की छात्राएं पढ़ाई के मामले में छात्र से बहुत आगे हैं।
बाक्स – १०वीं व १२वीं में भी छात्राओं का परचम महाविद्यालयों में छात्राओं की संख्या अधिक होने के मामले में कुछ विद्वानों का मत है कि १०वीं व १२वीं के बाद छात्र प्रायवेट नौकरी या काम धंधा करने लगते हैं। इसकी वजह से वे महाविद्यालय नहीं पहुंच पाते। उनके मत पर जिले के १०वीं व १२वीं के २०२३-२४ के परिणाम भारी पड़ रहे हैं। इस आकड़े पर गौर करें तो १०वीं में सात ७८० छात्राएं और पांच हजार ७४६ छात्र पास हुए। १२वीं में छह हजार ५२५ छात्राएं और चार हजार ५२१ छात्र पास हुए। १०वीं में २०३४ व १२वीं में दो हजार चार छात्राओं ने छात्र संख्या से अधिक सफलता हासिल की है। इससे साबित होता है कि जिले में छात्र से अधिक छात्राएं शिक्षा की ओर अग्रसर है।
वर्जन – एक – फोटो कुलगुरु विवि छिंदवाड़ा। यह शानदार तस्वीर है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की बेटियां घर से बाहर निकलकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है। यह काफी सुखद है। उनके अंदर शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी है। यह नई शिक्षा नीति व सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का असर है। करीब एक दशक पूर्व इनकी संख्या में वृद्धि होने की शुरुआत हुई थी, जो वर्तमान में इस स्तर पर पहुंची है। – प्रो. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी, कुलगुरु आरएसएस विवि छिंदवाड़ा
वर्जन – दो, फोटो कलेक्टर बालाघाट। जिले के युवाओं में शिक्षा को लेकर खास रूचि है। शिक्षा के प्रति उनका प्रदर्शन प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। यह आकड़े काफी उत्साहित व प्रोत्साहित करने वाले हैं। छात्राओं में बेहतर जीवन के लिए शिक्षा को लेकर जो जज्बा है। वह जिले के लिए बहुत ही बेहतर है। इसको प्रशासन व उच्च शिक्षा विभाग की स्कीम के माध्यम से हम आगे जारी रखने का प्रयास करेंगे। – मृणाल मीना, कलेक्टर बालाघाट

Hindi News / Balaghat / बधाई हो, शिक्षा में अव्वल हैं बालाघाट की बेटियां

ट्रेंडिंग वीडियो