scriptतेरहवीं से लौट रही बाइक को बोलेरो ने मारी टक्कर, चार लोगों की हुई मौत | mp news Bolero hits bike returning from Thirteenth four people died | Patrika News
बालाघाट

तेरहवीं से लौट रही बाइक को बोलेरो ने मारी टक्कर, चार लोगों की हुई मौत

MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट में बाइक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।

बालाघाटJan 23, 2025 / 05:25 pm

Himanshu Singh

mp accident news
MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। बाइक और बोलेरो की टक्कर में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।
यह पूरा मामला गढ़ी से मोतीनाला मंडला मुख्य मार्ग पर ग्राम जामटोला गढ़ी का बताया जा रहा है। बुधवार को देर रात तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम बलगांव निवासी आसुदेव पिता कार्तिक यादव 15 वर्ष का ग्राम रामेहपुर में मामा है। उसके मामा की कुछ दिनों पहले ही सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसकी बुधवार को तेरहवीं कार्यक्रम था।
आसुदेव यादव अपने साथी राजेंद्र उर्फ राजू पिता रामबगास मोहने जाति साहू 21 वर्ष पौंडी निवासी, निखिल पिता राजेंद्र मोहने जाति साहू 16 वर्ष पौंडी निवासी और वीरेंद्र पिता मुन्नालाल यादव 18 वर्ष के साथ तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चारों एक बाइक में सवार होकर ग्राम पौंडी वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान जामटोला पहुंचे थे कि सकवा दाढ़ी भानपुर जिला मंडला से मजदूरों को लेकर हैदराबाद जा रहा बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 52 बीए 0187 के वाहन चालक ने तेज गति लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल आसुदेव को बैहर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसकी हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया था। उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
इस मामले पर गढ़ी थाना प्रभारी सुखदेव धुर्वे ने बताया कि चारों के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Balaghat / तेरहवीं से लौट रही बाइक को बोलेरो ने मारी टक्कर, चार लोगों की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो