बताया जा रहा है कि, बालाघाट के लांजी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली सुलसुली चौकी के ग्राम बोदाल झोला के जंगल में पुलिस जवानों द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक नक्सलियों ने पीछे की ओर से उनपर फायरिंग शुरू कर दी। इसपर जवानों ने तुरंत ही सूझबूझ दिखाते हुए खुद को बचाया और तुरंत ही डिफेंस मोड लेते हुए नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग शुरु की।
यह भी पढ़ें- ‘रावण’ ने खोल दी यूनिवर्सिटी की लापरवाही की पोल, रिजल्ट के टेबुलेशन चार्ट से बन रहा था पुतला
नक्सलियों को तलाशने में जंगल छान रही पुलिस
हालांकि, सर्चिंग के दौरान जवानों की संख्या बेहद कम थी और नक्सलियों की तरफ से अचानक ही काफी ज्यादा फायरिंग हो रही थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, जंगल में छिपे नक्सली काफी तादाद में थे। बावजूद इसके पुलिस जवानों ने कुशल रणनीति का उदाहरण देते हुए नक्सलियों को घेरने का प्रयास किया। इसपर, नक्सलियों ने खुद पर पुलिस जवानों को हावी होते देखा तो वो जंगल का फायदा उठाकर वहवां से फरार हो गए। इधर, घटना को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। जवानों की मदद के लिए और भी पुलिस बल मौके पर पहुंचा दिया गया है। मुठबेड़ की घटना के बाद पुलिस ने जंगल में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।