बस कैंसिल होने के संबंध में सूचना क्यों नहीं दिया? पूछने पर बताया कि मैसेज भेजा गया है। उनको बताया गया कि कोई मैसेज नहीं मिला है। इसके बाद उसने सीट नंबर पूछा। उसको सीट नंबर नौ बताया गया फिर उसने देखकर बताने को कहा। लेकिन यात्रियों के लिए कोई दूसरे बस की व्यवस्था कराए जाने के सवाल पर चुप्पी साध ली।
यह है प्रावधान
बस को परमिट उसी शर्त पर जारी किया जाता है कि यदि यात्री ने टिकट लिया है तो समस्या होने पर ऑपरेटर को दूसरी बस की व्यवस्था करानी होगी। बस कैंसिल होती है तो उसे इतना समय दिया जाए ताकि वह दूसरी व्यवस्था बिना किसी परेशानी के कर सकें। इसकी पुष्टि सिवनी एआरटीओ देवेश बाथम ने की है।
यदि कोई बस संचालक ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। यह मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।
- अनिमेष गढ़पाल, आरटीओ बालाघाट