scriptलाडली बहना योजना की तरह अब इन्हें भी हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, CM का बड़ा ऐलान | after ladli behna Yojana now CM Mohan yadav give per month five thousand rupees big announcement | Patrika News
बालाघाट

लाडली बहना योजना की तरह अब इन्हें भी हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, CM का बड़ा ऐलान

CM Mohan Yadav Big Announcemnent: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की तर्ज पर ही एक नई आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है, इसके तहत मोहन सरकार 5000 रुपए तक की सहायता राशि हर महीने खातों में ट्रांसफर करेगी,यहां जानें सीएम ने अब किसको दी राहत

बालाघाटDec 04, 2024 / 11:16 am

Sanjana Kumar

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, अब इन्हें मिलेंगे हर महीने 5000 रुपए.

CM Mohan Yadav Big Announcement: मध्य प्रदेश में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अहम घोषणा की है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को स्वदेशी मेला के दौरान आयोजित युवा सम्मेलन में कहा कि कपड़ा उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को 10 वर्ष तक प्रतिमाह 5000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
यह निर्णय उद्योगों को मजबूती देने, रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से लिया गया है। सीएम ने कहा कि कपड़ा उद्योग को मजबूत करने के लिए श्रमिकों और बिजली जैसी सुविधाओं में मदद दी जाएगी। उन्होंने स्वदेशी मेला को भारतीय उद्यमियों के लिए नई संभावनाओं का मंच बताया।
बता दें कि एमपी की सरकार ने जिस तरह लाड़ली बहना योजना लाकर मध्य प्रदेश की लाखों लाडली बहनों के चेहरे पर खुशी लौटाई, ठीक वैसी ही खुशी अब कपड़ा उद्योग के श्रमिकों की उदास आंखों में नई उम्मीद और राहत ले आई है। हलांकि राहत की ये राशि इन श्रमिकों को 10 साल तक ही दी जाएगी।

जानें और क्या बोले सीएम

-अगले कुछ वर्षों में राज्य का बजट सात लाख करोड़ रुपए तक ले जाने का लक्ष्य है।

-नर्मदापुरम में उद्योगों के लिए 500 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि आरक्षित की जा चुकी है। मांग को देखते हुए इसे और बढ़ाया जाएगा।

नक्सली गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति

सीएम ने जिले में नक्सली गतिविधियों पर कार्रवाई को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। नक्सल उन्मूलन के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया। गश्त बढ़ाने, मुखबिर तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया।

मुंजारे हिरासत में

उधर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को मंगलवार को पुलिस ने घर के बाहर से समर्थकों सहित हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई उनके द्वारा सीएम का घेराव, किसानों व अन्य वर्गों की समस्याओं पर ज्ञापन देने की पूर्व घोषणा के बाद की गई।

Hindi News / Balaghat / लाडली बहना योजना की तरह अब इन्हें भी हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, CM का बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो