ये भी पढें – अन्तर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर कूनो के खुले जंगल में छोड़े जाएंगे दो चीते मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav)ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और मुखबिर तंत्र को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 36वीं बटालियन और हॉक फोर्स सहित सभी विशेष बलों को सक्रिय रखा जाए और किसी भी नक्सल गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो।
बैठक में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री लखन पटेल, सांसद भारती पारधी, विधायक गौरव पारधी, विधायक राजकुमार कर्राहे, विधायक मधु भगत, विधायक विक्की पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल, संभागायुक्त अभय वर्मा और कलेक्टर मृणाल मीना उपस्थित रहे।