2 साल के अनुनय को मुंह जुबानी याद है 40 से ज्यादा देशों के नाम
स्मरण शक्ति ऐसी इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
2 साल के अनुनय को मुंह जुबानी याद है 40 से ज्यादा देशों के नाम
बालाघाट. दो साल दो माह का बच्चा, लेकिन गजब की स्मरण शक्ति। अनुनय गढपाल की इसी प्रतिभा ने उसका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा है। उन्हें ये उपलब्धि ऐसे कारनामे के लिए मिली है, जिसे सीखने या याद रखने के लिए इंसान को सालों लग जाते हैं। केवल 2 साल दो माह का अनुनय 40 से ज्यादा देशों के झंडों को देखकर उस देश का नाम बता देता है। 60 से ज्यादा ऑब्जेक्ट को देखकर उसका नाम बताता है। अनुनय के पिता अनिमेष गढपाल बालाघाट में जिला परिवहन अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से अनुनय की स्मरण शक्ति तेज है। किसी वस्तु, नाम, चित्र को एक बार देखने के बाद उसे हमेशा वो चीज याद रहती है। पालकों ने बच्चे का हुनर पहचाना और इसे तराशने में जुट गए। अनुनय की इस उपलब्धि में उसकी मम्मी विद्या गढपाल का अहम योगदान है। खाली समय में गढपाल बेटे के टैलेंट को निखारती हैं। बताया गया कि अनुनय बाकी बच्चों से अलग है। उसे मोबाइल में गेम खेलने या कार्टून देखने से ज्यादा अल्फाबेट, नंबर्स बड़ी हस्तियों की तस्वीर वाली कलरफुल किताबें देखना और पढऩा पसंद है।
अनिमेष ने बताया कि बेटे के टैलेंट को देखकर लगा कि उसमें असाधारण प्रतिभा है और इसे एक मंच देना चाहिए। नाम पहचानने, बोलने का वीडियो बनाकर हमने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड संस्थान को भेजा, जहां एक महीने चली सिलेक्शन प्रोसेस के बाद अनुनय का अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है। पिता अनिमेष ने बताया कि अनुनय का सपना साइंटिस्ट बनने का है।
अनुनय की अलग-अलग कैटेगरी में कई उपलब्धि दर्ज है। जिसमें अनुनय द्वारा फ्रीडम फाइटर, स्मारक, आकार, रंग, फल-फूल, 20 से ज्यादा ट्रांसपोर्ट व्हीकल के नाम, शरीर के अंग, पक्षी, विभिन्न मुद्रा आदि को पहचानने और इनके नाम याद रखने की उपलब्धि है।
Hindi News / Balaghat / 2 साल के अनुनय को मुंह जुबानी याद है 40 से ज्यादा देशों के नाम