scriptकान्हा नेशनल पार्क से 1 नर बाघ मुकुंदपुर रवाना | 1 male tiger left for Mukundpur from Kanha National Park | Patrika News
बालाघाट

कान्हा नेशनल पार्क से 1 नर बाघ मुकुंदपुर रवाना

संजय टाइगर रिजर्व से 1 वर्ष पूर्व लाया गया था बाघमुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मप्र के आदेश पर पार्क प्रबंधन ने की कार्यवाही

बालाघाटFeb 15, 2024 / 10:27 pm

Bhaneshwar sakure

15_balaghat_102.jpg

बालाघाट. कान्हा नेशनल पार्क से एक नर बाघ को महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव वाइट टाइगर सफारी व जू मुकुंदपुर सतना के लिए रवाना किया गया है। गुरुवार को कान्हा प्रबंधन ने सुबह 7 बजे घोरेला बाघ बाडे में पल रहे नर बाघ को मुकुंदपुर के लिए रवाना किया। इसके पूर्व 13 फरवरी को कान्हा नेशनल पार्क से 11 बारहसिंघा को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व रवाना किया गया था। कान्हा प्रबंधन ने सरही परिक्षेत्र स्थित रौंदा बीट से 11 बारहसिंघा ( 3 नर व 8 मादा) को सफलता पूर्वक केप्चर किया। इसके बाद उन्हें विशेष वाहन से बांधवगढ़ रवाना किया था।
कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार संजय टाइगर रिजर्व के दुबरी परिक्षेत्र से 13 जनवरी 2023 को एक नर बाघ कान्हा टाइगर रिजर्व लाया गया था। जिसे मुक्की परिक्षेत्र स्थित घोरेला बाघ बाड़ा में रखा गया था। बाघ के मनुष्यों के समीप जाने और आहट मिलने पर तुरंत ही समीप आकर मनुष्य के निकट रहने का प्रयास करने जैसा व्यवहार कर रहा था। जिसकी वजह से बाघ को मुक्त वन क्षेत्र में छोड़ा जाना सुरक्षित नहीं था। इसी कारण मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मप्र ने बाघ को महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव वाइट टाइगर सफारी व जू मुकुंदपुर सतना स्थानांतरित करने के आदेश दिए। इस आदेश के बाद कान्हा प्रबंधन ने गुरुवार को सुबह 7 बजे घोरेला बाघ बाड़े में पल रहे नर बाघ को महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव वाइट टाइगर सफारी व जू मुकुंदपुर सतना के लिए रवाना कर दिया। इस बाघ को कान्हा टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक एवं अधिकारियों ने निश्चेत कर उसके शरीर के आवश्यक माप रिकार्ड, स्वास्थ्य परीक्षण किया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक एसके सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

Hindi News / Balaghat / कान्हा नेशनल पार्क से 1 नर बाघ मुकुंदपुर रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो