ओवैसी को लाकर ओमप्रकाश राजभर ने किया पॉलिटिकल सुसाइड : संजय निषाद
गाजी की दरगाह पर क्यों टेका माथा:भाजपागाजी मियां की मजार पर माथा टेकते ही भाजपा को ओवैसी के साथ गठबंधन करने वाली ओमप्रकाश की सुभासपा पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है। भाजपा का कहना है गाजी को हराने वाले राजा सुहेलदेव को इस इलाके में हिंदू नायक के तौर पर पूजते हैं। ऐसे राजा के साथ जंग करने वाले को ओवैसी अपना आइकान मानते हैं। भाजपा का कहना है ओमप्रकाश को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि वह सुहेलदेव के साथ है या फिर गाजी मियां के साथ।
राजा सुहेलदेव का सियासी महत्व ओम प्रकाश राजभर के लिए कितना अधिक है, इसका अंदाजा उनकी पार्टी के नाम (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) से ही लगाया जा सकता है। भाजपा के जवाब में राजभर ने पलटवार करते हुए हुए कहा है कि भाजपा को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। हालांकि, राजभर ने गाजी मियां की मजार पर ओवैसी के मत्था टेकने पर कोई टीका टिप्पणी नहीं की है।
अनुप्रिया, कौशल और बघेल समेत 7 दिग्गजों को मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जातीय समीकरण पर फोकस
100 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी एआइएमआइएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगातार हमला बोलने के साथ ही उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में उतारने की तैयारी में लगे असदुद्दीन ओवैसी यूपी में कम से कम 100 सीटों पर लड़ेगे। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में एआइएमआइएम के पूर्व और पश्चिम के दो अलग-अलग जिलों में कैंप कार्यालय बनाकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारी की योजना बनाई है। पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की काफी मुस्लिम बाहुल्य सीटों के लिए रणनीति बनाएंगे। पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद में पार्टी का कैंप कार्यालय स्थापित किया जाएगा।
बहराइच में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के बाद ओवैसी ने कहा अब यूपी में मुस्लिम यादव यानी एमवाई का गठबंधन नहीं बल्कि एटूजेड का गठबंधन होगा। हमारे भागीदारी गठबंधन में 10 पार्टियां हैं। इसलिए सभी जातियों से गठबंधन होगा।