scriptटोल प्लाजा पर दबंगों की live मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना की तस्वीर | Fight at toll plaza in bahraich | Patrika News
बहराइच

टोल प्लाजा पर दबंगों की live मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना की तस्वीर

लखनऊ-बहराइच (Bahraich) NH 28C हाइवे पर स्थित कैसरगंज टोल प्लाजा पर दबंगों की खुली गुंडई का मामला सामने आया है।

बहराइचAug 23, 2019 / 08:56 pm

Abhishek Gupta

Toll Plaza

Toll Plaza

बहराइच. लखनऊ-बहराइच (Bahraich) NH 28C हाइवे पर स्थित कैसरगंज टोल प्लाजा पर दबंगों की खुली गुंडई का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कुछ हौसला बुलंद किस्म के दबंग बिना टोल टैक्स दिए VIP गेट से जबरन अपनी गाड़ी को निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी टोल कर्मियों ने टोल टैक्स की मांग की, जिसपर दबंगों का गुस्सा टोल कर्मियों पर फूट पड़ा और मौके पर ही एक जुट होकर उनकी पिटायी कर डाली। इस घटना में टोल प्लाजा पर तैनात 3 कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए। सबसे बड़ी बात ये है कि ये गुंडई का तांडव थाना कैसरगंज के पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में काफी देर तक चलता रहा और जब मामले की भनक थानाध्यक्ष कैसरगंज को हुई तो आरोपी दबंगों के खिलाफ सख्त करवाही करने के बजाय मामले में सुलह करने का पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने लगे है।
घटना थाना कैसरगंज इलाके में स्थित ऐनी टोल प्लाजा की है, जहाँ पर दंबगों का खुला कोहराम दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों का जरा भी डर उनमे नहीं दिखा। इस मामले में टोल मैनेजर की तहरीर पर 2 नामजद सहित कई अज्ञात हमलावर दबंगों के खिलाफ थाना कैसरगंज में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

Hindi News / Bahraich / टोल प्लाजा पर दबंगों की live मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो