Bahraich News:
बहराइच जिले के सुजौली थाना के गांव बनकटी के रहने वाले शिवधर चौहान 55 वर्ष शनिवार की शाम अपने खेत की रखवाली करने के लिए गए थे। जब देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोगों को किसी अनहोनी होने की चिंता सताने लगी। परिवार के लोगों ने रात में खोजबीन किया। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह परिवार के लोग गांव के अन्य लोगों के साथ खोजबीन करने के लिए निकले इस दौरान जंगल के किनारे उनका क्षत-विक्षत शव पाया गया। चेहरे सहित शरीर के अन्य भाग को तेंदुआ खा गया था। परिवार के लोग देखते ही रोने चिल्लाने लगे। पुलिस व वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम ने जांच पड़ताल किया। बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
डीएफओ बोले- किसान की मौत किसी बड़े जंगली जीव के हमले में हुई
इस संबंध में डीएफओ का कहना है कि किसान की मौत किसी बड़े जंगली जीव के हमले में हुई है। फिलहाल बाघ और तेंदुआ के पद चिन्ह की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह हमला बाघ का लगता है। वन विभाग की तरफ से परिवार के लोगों को 5 हजार की सहायता राशि दी गई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।