scriptBahraich News: खेत की रखवाली करने गए किसान को तेंदुए ने हमला कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: खेत की रखवाली करने गए किसान को तेंदुए ने हमला कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

Bahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक रोकने का नाम नहीं ले रहा है। खेत की रखवाली करने गए। किसान पर तेंदुए ने हमला कर मार डाला।

बहराइचJan 19, 2025 / 05:58 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

घटना के बाद जुटे ग्रामीण

Bahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग सुजौली रेंज के एक गांव में किसान अपने खेत की रखवाली करने गया था। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रविवार को किसान का क्षत-विक्षत शव जंगल के किनारे पड़ा मिला। उसके चेहरे और शरीर के लगभग हिस्से को तेंदुआ खा गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित खबरें

Bahraich News: बहराइच जिले के सुजौली थाना के गांव बनकटी के रहने वाले शिवधर चौहान 55 वर्ष शनिवार की शाम अपने खेत की रखवाली करने के लिए गए थे। जब देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोगों को किसी अनहोनी होने की चिंता सताने लगी। परिवार के लोगों ने रात में खोजबीन किया। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह परिवार के लोग गांव के अन्य लोगों के साथ खोजबीन करने के लिए निकले इस दौरान जंगल के किनारे उनका क्षत-विक्षत शव पाया गया। चेहरे सहित शरीर के अन्य भाग को तेंदुआ खा गया था। परिवार के लोग देखते ही रोने चिल्लाने लगे। पुलिस व वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम ने जांच पड़ताल किया। बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें

Banda Accident: टांडा- बांदा नेशनल हाईवे पर दो ट्रेलर की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, दोनों गाड़ी के चालक जिंदा जले

डीएफओ बोले- किसान की मौत किसी बड़े जंगली जीव के हमले में हुई

इस संबंध में डीएफओ का कहना है कि किसान की मौत किसी बड़े जंगली जीव के हमले में हुई है। फिलहाल बाघ और तेंदुआ के पद चिन्ह की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह हमला बाघ का लगता है। वन विभाग की तरफ से परिवार के लोगों को 5 हजार की सहायता राशि दी गई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: खेत की रखवाली करने गए किसान को तेंदुए ने हमला कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो