scriptBahraich violence: बहराइच हिंसा में सामने आया ISIS माड्यूल, गोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने डॉक्टरों को चौंकाया | Patrika News
बहराइच

Bahraich violence: बहराइच हिंसा में सामने आया ISIS माड्यूल, गोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने डॉक्टरों को चौंकाया

Bahraich violence: बहराइच हिंसा में मारे गए गोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान है। ISIS माड्यूल की तर्ज पर टॉर्चर करने के बाद गोली मारकर हत्या की गई।

बहराइचOct 16, 2024 / 07:18 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich violence

मृतक रामगोपाल मिश्रा की फाइल फोटो बवाल के बाद हुई आगजनी का दृश्य

Bahraich violence: बहराइच जिले में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान है। राम गोपाल मिश्रा को ISIS माड्यूल की तर्ज पर मौत से पहले तड़पाया गया है। उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके शरीर पर 24 छर्रे के निसान पाए गए हैं।
Bahraich violence: बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा की हत्या बर्बरता पूर्ण तरीके से की गई। अब तक जो जानकारी सामने आई है। उसके मुताबिक तीन से चार लोग गोपाल को खींचकर मकान के अंदर ले जाते हैं। उसके बाद उसे ISIS माड्यूल की तर्ज पर गोली मारने से पहले उसे तड़पाया गया। उसके नाखून उखाड़े गए। आंख के पास किसी नुकीली चीज से वार किया गया। करंट लगाने तक की खबर आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर से 24 छर्रे निकाले गए हैं। सिर पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया है। इसके बाद देसी कारतूस से उसे गोली मारी गई है। माना जा रहा है कि करीब तीन राउंड से गोली मारी गई। शरीर से अधिक रक्त स्राव होने के कारण उसकी मौत हुई है।
यह भी पढ़े: Bahraich violence: बहराइच हिंसा में अब तक 60 गिरफ्तार, एक हजार अज्ञात, चौथे दिन भी बंद रही दुकाने पसरा सन्नाटा

बहराइच हिंसा के चौथे दिन महाराजगंज बाजार में प्रशासन की अपील पर कुछ दुकानें खुली, लेकिन ग्राहक नहीं आए

बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रशासन की अपील के बाद कुछ दुकानें खुली थी। लेकिन बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। गुरुवार तक इंटरनेट सेवा हिंसा प्रभावित क्षेत्र में बंद कर दी गई है। हालांकि कि अब माहौल पूरी तरह से शांत हो गया है। लेकिन अब भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रभावित क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich violence: बहराइच हिंसा में सामने आया ISIS माड्यूल, गोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने डॉक्टरों को चौंकाया

ट्रेंडिंग वीडियो