Bahraich News:
बहराइच जिले के फखरपुर थाना के कस्बा गजाधरपुर बाजार में बीते 4 नवंबर को एक ज्वेलर्स की दुकान में करीब 20 लाख रुपये की चोरी हो गई थी। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों का तलाश कर रही थी। इसी बीच बुधवार रात डेढ़ बजे बदमाशों के बाइक से वजीरगंज बाजार की तरफ जाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि पोखर की अगुवाई में थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला और एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी ने घेराबंदी की। बाइक सवार बदमाश अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बौंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले असलम के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। जबकि राम गांव थाना क्षेत्र के रहने वाले अबरार को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं फखरपुर क्षेत्र के अब्दुल अजीज मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3400 रुपये नकद बरामद की है।
एएसपी बोले- फरार बदमाश की तलाश जारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।