Bahraich Crime:
बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र की गायत्री नगर मोहल्ला का रहने वाला विक्रम 15 वर्ष पुत्र मुनीजर अपने पड़ोस के रहने वाले संजय वर्मा के यहां ट्रैक्टर चलाने सहित अन्य काम करता था। बीते 6 दिसंबर को विक्रम अपने मालिक संजय वर्मा और एक अन्य सहयोगी लवकुश पाल के साथ रोटावेटर लेकर रात के करीब 9 बजे पड़ोस के गांव में खेत जोतने गया था। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा परिवार के लोगों ने रिसिया थाने में विक्रम के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। तब से पुलिस विक्रम की तलाश कर रही थी। दरअसल खेत जुताई के दौरान विक्रम ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गया था। ट्रैक्टर मालिक ने उसका इलाज करने के बजाय रोटावेटर चलाकर किशोर को ट्रैक्टर से रौंदता रहा। जिससे उसका शव खेत में टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गया। फिर उसे ले जाकर तालाब और इधर-उधर फेंक दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी संजय वर्मा और उसके सहयोगी लवकुश पाल को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
एसपी बोली- इस निर्मम हत्या के मामले में जल्द विवेचना पूरी कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी
बहराइच जिले की एसपी वृंदा शुक्ला ने सोमवार को पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के पिता ने 9 दिसंबर को रिसिया थाने में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई कि उसका बेटा विक्रम 6 दिसंबर से गायब है। आखरी बार वह अपने मालिक संजय वर्मा के यहां काम पर गया था। वह ट्रैक्टर से खेत जुताई सहित अन्य काम करता था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसका मालिक बार-बार अपने बयान बदल रहा था। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो उसके द्वारा खुलासा किया गया कि 6 दिसंबर को 9 बजे रात जब वह किसी का खेत जोत रहे थे। तो वह ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर से घायल हो गया। मलिक ने तत्काल उसकी जान बचाने के लिए उपचार कराने के बजाय ट्रैक्टर चलाकर उसे खेत में धंसा दिया। उसके शरीर के टुकड़े और कपड़े जो रोटावेटर में फंस गए थे। उसे तीन-चार किलोमीटर दूर ले जाकर एक अन्य खेत में धंसा दिया। एसपी ने कहा कि हमारी फील्ड यूनिट द्वारा मृतक के कपड़े जूते और उसके शरीर के टुकड़े जो तालाब में फेके गए थे। शरीर के विभिन्न अंगों के 17 टुकड़े बरामद किए है। फॉरेंसिक और डीएनए जांच के लिए टुकड़े भेजे जा रहे हैं। पुलिस ने उसके मालिक संजय वर्मा तथा उसके एक अन्य नौकर लवकुशपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। एसपी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि इस निर्मम हत्या के मामले में जल्द से जल्द विवेचना पूरी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।