scriptBahraich News: बहराइच डीएम की बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों का असलहा लाइसेंस किया निरस्त, जाने पूरा मामला | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: बहराइच डीएम की बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों का असलहा लाइसेंस किया निरस्त, जाने पूरा मामला

Bahraich News: बहराइच जिले के डीएम मोनिका रानी ने बड़ी कार्रवाई की है। हरदी थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। डीएम कि कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

बहराइचDec 15, 2024 / 02:54 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

डीएम मोनिका रानी बहराइच

Bahraich News: बहराइच जिले की हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बीते 13 अक्टूबर को जमकर बवाल हुआ था। बवाल इतना बढ़ गया कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल रेहुआ मंसूर गांव के रहने वाले रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के दूसरे दिन हिंसा भड़क गई। कई दर्जन घर दुकान मकान आक्रोशित भीड़ नहीं जला दिया। इस हिंसा मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई भी हो रही है। इसी मामले को लेकर डीएम ने तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
Bahraich News: बहराइच जिले के महाराजगंज कस्बा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल को लेकर तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इस बवाल की जांच अभी चल रही है। थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर डीएम ने तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। पुलिस ने तीनों असलहा को जप्त कर लिया है। बताते चलें कि बीते 13 अक्टूबर को महाराजगंज बाजार में जैसे ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का काफिला पहुंचा। किसी ने जुलूस में शामिल लोगों पर एक पत्थर फेंक दिया। जिससे दो समुदायों के बीच कहां सुनी होने लगी। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में हिंसा भड़क गई। इसी दौरान रामगोपाल मिश्रा की लाइसेंसी असलहा से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घायल अवस्था में उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे दिन जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो लोग भड़क गए। उसके बाद कई दिनों तक बवाल चला रहा।
यह भी पढ़ें

Jaunpur Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

थानाध्यक्ष ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट, तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त

बहराइच जिले के महाराजगंज कस्बा 13 अक्टूबर को भड़की हिंसा की जांच रिपोर्ट थानाध्यक्ष ने डीएम मोनिका रानी को सौंप दिया है। रिपोर्ट मिलते ही डीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। जिन लोगों के लाइसेंस निरस्त हुये हैं। उनके नाम हाजी मसउद अहमद, हाजी मोहम्मद अहमद और अब्दुल हमीद बताया जा रहा है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बहराइच डीएम की बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों का असलहा लाइसेंस किया निरस्त, जाने पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो