scriptनायब तहसीलदार की गाड़ी ने युवक को कुचला, 30 Km तक लाश को घसीटा, रास्ते भर बिखरे चीथड़े | Patrika News
बहराइच

नायब तहसीलदार की गाड़ी ने युवक को कुचला, 30 Km तक लाश को घसीटा, रास्ते भर बिखरे चीथड़े

Naib Tehsildar Car Crushed: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया। इसके बाद 30 किमी तक लाश को घसीटा। इससे रास्ते भर लाश के चीथड़े बिखर गए।

बहराइचDec 20, 2024 / 02:50 pm

Aman Pandey

Bahraich news, bahraich crime, bahraich today news, bahraich live news, bahraich viral news, up news, up live news, up news today, bahraich, bahraich police
Naib Tehsildar Car Crushed: बहराइच में नायब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक गाड़ी में फंस गया। ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय भगाना जारी रखा। गाड़ी में नायब तहसीलदार भी थे, लेकिन उन्होंने भी गाड़ी रोकने का निर्देश नहीं दिया।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

घटना के दौरान युवक करीब 30 किलोमीटर तक घिसटता रहा। आखिरकार गाड़ी जब तहसील परिसर में पहुंची, तब वाहन पर लगे खून के निशान से इस दर्दनाक घटना का खुलासा हुआ। घटना के बाद डीएम मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी को सस्पेंड कर दिया।

जानिए पूरा मामला

मामला थाना रामगांव क्षेत्र के चौपाल सागर के पास का है। कृष्णानगर के नरेंद्र कुमार (38) गुरुवार को बाइक से अपनी भांजी को छोड़ने लखीमपुर गोला गए थे। रात 8 बजे वर घर लौट रहे थे। बहराइच-नानपारा मार्ग पर चौपाल सागर के पास नानपारा तहसीलदार की गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद नरेंद्र गाड़ी में फंस गए। लेकिन, वाहन चालक ने वाहन रोकने के बजाय तेज भगाने लगा।
Bahraich news, bahraich crime, bahraich today news, bahraich live news, bahraich viral news, up news, up live news, up news today, bahraich, bahraich police
मृतक नरेंद्र कुमार की फाइल फोटो।

हादसे के बाद गाड़ी भगा ले गया चालक

हादसे के समय गाड़ी में गाड़ी में नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी गाड़ी में थे, लेकिन उन्होंने भी गाड़ी रोकने का निर्देश नहीं दिया। ड्राइवर गाड़ी को तेज स्पीड से नानपारा तहसील ले गया। वहां रुके तो शव के टुकड़े और गाड़ी से खून गिरते देख घटना का पता चला। तब तक पुलिस भी पहुंच गई। शव को गाड़ी के नीचे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे पिता राधेश्याम और पत्नी शोभावती का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस जांच में जुटी

मामले में पुलिस का कहना है कि नायब तहसीलदार के सरकारी वाहन से हुए हादसे में युवक की मौत हुई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। पिता की तहरीर पर गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नायब तहसीलदार सस्पेंड

तहसीलदार नानपारा के वाहन से हुई घटना के बाद डीएम मोनिका रानी ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में नायब तहसीलदार नानपारा सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

मेरठ में हाथरस जैसा हादसा, पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई घायल

पी वृंदा शुक्ला ने बताया कि हादसा वीभत्स था। शव को नायब तहसीलदार के वाहन द्वारा लगभग 30 किमी तक घसीटा गया। मृतक के आने के समय और नायब तहसीलदार के निकलने के समय का मिलान सीसीटीवी के आधार पर किया जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bahraich / नायब तहसीलदार की गाड़ी ने युवक को कुचला, 30 Km तक लाश को घसीटा, रास्ते भर बिखरे चीथड़े

ट्रेंडिंग वीडियो