scriptBahraich News: बहराइच में तेंदुए का आतंक, मासूम बालिका और युवक घायल, ग्रामीणों में दहशत | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: बहराइच में तेंदुए का आतंक, मासूम बालिका और युवक घायल, ग्रामीणों में दहशत

Bahraich News: बहराइच जिले में भेड़िया का आतंक शांत होने के बाद अब तेंदुए का आतंक शुरू हो गया है। 24 घंटे के भीतर तेंदुआ ने एक बालिका और एक युवक पर हमला करके घायल कर दिया है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बहराइचJan 06, 2025 / 04:05 pm

Mahendra Tiwari

Up news

एम्बुलेंस से घायल बालिका को ले जाते स्वास्थ्य कर्मी

Bahraich News: बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में जंगल से सटे गांव में तेंदुए का आतंक शुरू हो गया है। 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग गांव में एक 7 वर्षीय मासूम बालिका तथा एक युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।
Bahraich News : कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मूर्तिहा कोतवाली के गांव धर्मापुर के रहने वाले श्रीचंद 35 वर्ष पर रविवार की शाम खेत से वापस लौटते समय तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी घटना जिले के जंगल से सटे सुजौली रेंज के रमपुरवा बनकटी गांव में सोमवार की सुबह घर से निकली बालिका पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। बालिका को एंबुलेंस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

बालिका अपनी मां के साथ सो रही थी

सुजौली रेंज के रमपुरवा बनकटी गांव की सुंदरी 8 वर्ष अपनी मां के साथ सो रही थी। सोमवार की सुबह लघु शंका के लिए बालिका अपनी मां के साथ घर से बाहर निकली थी। कि छप्पर के नीचे पहले से बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। मां के शोर मचाने पर तेंदुए ने बालिका को कुछ दूर तक घसीटने के बाद छोड़ दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से उसे मोतीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां पर बालिका का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बहराइच में तेंदुए का आतंक, मासूम बालिका और युवक घायल, ग्रामीणों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो