scriptBahraich Accident: लखनऊ- बहराइच हाईवे पर दो रोडवेज बस आपस में भिड़ी, आधा दर्जन यात्री घायल, मची चीख पुकार | Patrika News
बहराइच

Bahraich Accident: लखनऊ- बहराइच हाईवे पर दो रोडवेज बस आपस में भिड़ी, आधा दर्जन यात्री घायल, मची चीख पुकार

Bahraich Accident: लखनऊ- बहराइच हाईवे पर जरवल कस्बा के पास गुरुवार की दोपहर बाद बहराइच डिपो और आलमबाग डिपो की आपस में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बहराइचJan 02, 2025 / 06:49 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich Accident

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त रोडवेज बस

Bahraich Accident: लखनऊ- बहराइच हाईवे पर बहराइच बस स्टॉप से सवारी भरकर लखनऊ जा रही रोडवेज बस जरवल रोड क्षेत्र में बरवलिया गांव के पास लखनऊ से आ रही आलमबाग डिपो की बस से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ कुछ समय के लिए जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर आवागमन बहाल कराया।
Bahraich Accident: बहराइच रोडवेज बस स्टॉप से यात्रियों को लेकर गुरुवार को दोपहर बाद रवाना हुई। रोडवेज बस जरवल रोड क्षेत्र के बरवलिया गांव के पास लखनऊ से आ रही आलमबाग डिपो की बस से साइड लेने के चक्कर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री जो बस में आगे बैठे थे। गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची जरवल रोड पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें

Jaunpur Accident: जौनपुर में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, सगे भाई बहन समेत तीन की दर्दनाक मौत

इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

हादसे में बस में सवार पयागपुर थाना क्षेत्र के गांव बेलवा पदुम के रहने वाले गीता पत्नी विनोद कुमार, प्रियांशु पुत्र विनोद कुमार, सुल्तानपुर जिले के बंधुवा कला हसनपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद शोएब पुत्र सलीम खान समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। इस संबंध में दूरभाष पर जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज राणा राज सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवागमन को बहाल कर दिया गया है। दोनों रोडवेज डिपो की बसें थी।

Hindi News / Bahraich / Bahraich Accident: लखनऊ- बहराइच हाईवे पर दो रोडवेज बस आपस में भिड़ी, आधा दर्जन यात्री घायल, मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो