बहराइच सहित तीन जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस के मुताबिक बीते वर्ष के 13 मई को नगर कोतवाली पुलिस में ऐसी ही ठगी के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद, नगर थाना में ही 12 दिसंबर को इसी प्रकार से दूसरा मामला दर्ज हुआ। इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया था। इसके बाद 31 दिसंबर को जिले के देहात कोतवाली में ऐसी ही घटना प्रकाश में आ गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। वही संत कबीर नगर जिले के मेहदावल में और खलीलाबाद में इसी प्रकार के वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
अपर पुलिस अधीक्षक बोले- बहराइच लखनऊ समेत कई जिलों में पहले से केस दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपितों की पहचान की। जिसमें आरोपित सुहेल खान और फरमान का नाम सामने आया। यह दोनों ही आरोपित उत्तराखंड के जिले के ऊधमसिंह नगर स्थित कृपाकी कोपा गुलर भोज थाना गदरपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर हुजूरपुर रोड के पास से दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से ठगी के जेवरात, नकदी और दो बाइक बरामद हुए। दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों अपराधियों के विरुद्ध लखनऊ, संत कबीरनगर, बहराइच और उत्तराखंड में पहले से कई केस दर्ज हैं। इनको मिली सफलता
सूचना पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी, उप निरीक्षक अमित कुमार, एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी और सर्विलांस टीम के निरीक्षक संतोष कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।