scriptBahraich News: जादुई पत्थर से दूर करते थे पारिवारिक समस्याएं, बहराइच पुलिस ने उत्तराखंड के दो ठगों को किया गिरफ्तार | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: जादुई पत्थर से दूर करते थे पारिवारिक समस्याएं, बहराइच पुलिस ने उत्तराखंड के दो ठगों को किया गिरफ्तार

Bahraich News: बहराइच पुलिस ने जादुई पत्थर के साथ उत्तराखंड राज्य के दो ठगों को गिरफ्तार किया है। जादुई पत्थर का कारनामा दिखाकर महिलाओं और बच्चों से जेवर और नगदी की ठगी करते थे। ये जालसाज युवक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अपना काला कारोबार चलाते थे। बहराइच पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच घटनाओं का खुलासा किया है।

बहराइचJan 02, 2025 / 10:54 am

Mahendra Tiwari

Bahraich News

प्रेस वार्ता करते एसपी पकड़े गए जालसाज

Bahraich News: बहराइच के देहात कोतवाली पुलिस ने जादू मंत्र करके रुपए ऐंठने वाले दो अन्तर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जादुई पत्थर, सोने चांदी के जेवर, पीतल का कटोरा और बाइक बरामद किया है। दरअसल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं और पुरुषों को झांसा देकर बीते दो सप्ताह से ठगी की जा रही थी। इसके खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने एसओजी, सर्विलांस और पुलिस टीम को लगाया था।

बहराइच सहित तीन जिलों में दर्ज हैं मुकदमे

पुलिस के मुताबिक बीते वर्ष के 13 मई को नगर कोतवाली पुलिस में ऐसी ही ठगी के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद, नगर थाना में ही 12 दिसंबर को इसी प्रकार से दूसरा मामला दर्ज हुआ। इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया था। इसके बाद 31 दिसंबर को जिले के देहात कोतवाली में ऐसी ही घटना प्रकाश में आ गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। वही संत कबीर नगर जिले के मेहदावल में और खलीलाबाद में इसी प्रकार के वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- बहराइच लखनऊ समेत कई जिलों में पहले से केस दर्ज

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपितों की पहचान की। जिसमें आरोपित सुहेल खान और फरमान का नाम सामने आया। यह दोनों ही आरोपित उत्तराखंड के जिले के ऊधमसिंह नगर स्थित कृपाकी कोपा गुलर भोज थाना गदरपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर हुजूरपुर रोड के पास से दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से ठगी के जेवरात, नकदी और दो बाइक बरामद हुए। दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों अपराधियों के विरुद्ध लखनऊ, संत कबीरनगर, बहराइच और उत्तराखंड में पहले से कई केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें

Fake Currency: मदरसे में चलता था नकली नोट का कारखाना, यूट्यूब से सीखा बनाना, पांच बीवियों का पति है गिरोह का सरगना

इनको मिली सफलता

सूचना पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी, उप निरीक्षक अमित कुमार, एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी और सर्विलांस टीम के निरीक्षक संतोष कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: जादुई पत्थर से दूर करते थे पारिवारिक समस्याएं, बहराइच पुलिस ने उत्तराखंड के दो ठगों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो