यह भी पढ़ें: प्रदर्शनकारियों को पाक जाने व बर्बाद करने की चेतावनी देने वाला यूपी के इस एसपी का वीडियो हुआ वायरल
अधिकारियों की बैठक लेते हुए उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कहा कि महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देने के लिए जनपद में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाए और उनको सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाए। अधिकारियों और पुलिस के जिम्मेदार अफसर यह तय करें कि बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए किस तरह से कदम उठाए जाएं। उनकी सुरक्षा में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: प्याज की कीमत में आई भारी कमी, आलू का दाम भी हुआ आधा, जानिए आज का भाव
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा इस मुहिम से बेटियों को अधिक से अधिक जोड़ा जाए और उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जाए। बेटियों और महिलाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ संबंधित विभागीय अधिकारी अवश्य दें। इसमें कोई लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। यदि लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।