यह है मामला पीड़िता के अनुसार, 7 सितंबर को वह रात को अपनी नानी के घर गई थी। आरोप है कि वहां पर रहने वाला शमशाद उसे बहला फुसलाकर अपने साथ एक फैक्ट्री में ले गया था। वहां पर तीन लोगों ने उससे गैंगरेप किया। किशोरी के पिता ने कोतवाली बड़ौत में फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी नत्थू को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी फैक्ट्री मालिक का नाम पुलिस (Police) ने रिपोर्ट से हटा दिया है और दूसरे को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोप है कि आरोपी उन पर फैसले के लिए दबाव बना रहे हैं।
गिरफ्तारी नहीं होने पर जताई नाराजगी शिकायत मिलने के बाद एएसपी अनिल कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने फाैरन कोतवाली प्रभारी बड़ौत को आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। एएसपी अनिल कुमार ने कहा कि इस मामले में पॉक्सो एक्ट भी लगा है। इसमें अधिकतम 60 दिन के अंदर जांच पूरी करना अनिवार्य है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि समय से कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जा सके।