दरअसल, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने 12 बजकर पांच मिनट पर लोक भवन में यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया। इस बार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा रहा है। हाईस्कूल में इस बार 74.63% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं दसवीं में इस साल 83.31 % फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की।
upresults.nic.in पर ऐसे चेक करें -upresults.nic.in पर जाएं -10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए HiqhSchool Result लिंक पर क्लिक करें. -12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए Intermediate Result के लिंक पर क्लिक करें.
-नया पेज खुलने पर रोल नंबर सबमिट करें. -रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. -रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.examresults.net पर ऐसे चेक करें-examresults.net पर जाएं. -‘result’ लिंक पर क्लिक करें.
-होमपेज खुलेगा, नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें. -स्क्रीन पर UP Board 12th/10th Result 2019 आएगा. इस बार जारी होंगी डिजिटल मार्कशीट गौरतलब है कि कोरोना के चलते इस बार मार्कशीट छपने में दिक्कत हो रही है। जिसके मद्देनजर योगी सरकार ने छात्रों को डिजिटल मार्कशीट देने की तैयारी की है। इस बाबत सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वह डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट साइट से डाउनलोड कर छात्रों को दें और ये मार्कशीट देशभर में हर तरह के एग्जाम और एंट्रेंस के लिए मान्य होंगी।