घटना साेमवार की है। गांव में एक साथ तीन-तीन हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल शुरू की। ग्रामीणों ने जिन हमलावरों काे माैत के घाट उतारा है उनकी शिनाख्त नहीं हाे पाई। पुलिस अब इनकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। एसपी बागपत का कहना है कि दाे दिन पूर्व झगड़े को लेकर विवाद हुआ है। अब पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
घटना बागपत जनपद के बसौली गांव की है। साेमवार देर शाम दो दर्जन बदमाशों ने बसौली गांव के रहने वाले एक युवक शेखर (15) जो आटा चक्की काे गोली मार दी। इसकी माैके पर ही माैत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। आरोपियों ने ग्रामीणों पर भी फायरिंग कर दी। इसके बाद ग्रामीण गुस्से में आ गए और आरोपियों को घेर लिया।
ग्रामीणों की भीड़ ने दो आरोपी बदमाशों को मौके पर ही मार डाला। पीट-पीटकर हुई हत्या के बाद बागपत के आस पास थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी में जुटी है। एसपी बागपत गोपेन्द्र यादव का कहना है कि बदमाशों ने गांव के एक युवक की हत्या कर दी है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने दो बदमाशों को भी मार गिराया है।
दोनों मारे गए बदमाशों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बदमाशों की पहचान कराने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। यह भी बताया कि, दिन पूर्व आटा चक्की पर काम करने वाले शेखर का झगड़ा अनाज की बोरी को लेकर एक युवक के साथ हो गया था, जिसने अपने साथियों को बाहर से बुलाकर वारदात को अंजाम दिया है।