यह भी पढ़ें-
यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी हुईं कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी ये जानकारी राष्ट्रीय लोक दल उपाध्यक्ष
जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनके पिता चौधरी अजित सिंह और बड़ी बेटी साहिरा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी हालत सामान्य है। डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। वहीं, बड़ौत में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और व्यवसायी
वीरेश तोमर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। भाजपा पदाधिकारी की मौत से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष
सूरजपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर को 17 अप्रैल को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें गाजियाबाद और फिर नोएडा के निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया, लेकिन मंगलवार उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर राजनीति दलों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।