scriptरिटायर्ड फौजी ने पत्नी और बेटों पर लगाए गंभीर आरोप, आपबीती जानकर आ जाएगा गुस्सा | retired foji put allegations on his wife and brothers | Patrika News
बागपत

रिटायर्ड फौजी ने पत्नी और बेटों पर लगाए गंभीर आरोप, आपबीती जानकर आ जाएगा गुस्सा

Highlights:
-फौजी के अनुसार व फौज से रिटायर्ड होने के बाद एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था
-अब वह बैंक से भी सेवानिवृत हो चुका है और घर पर ही रहता है
-आरोप है कि उसकी पत्नी व बच्चों की नजर उसकी पेंशन पर है और उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करते हैं

बागपतJan 03, 2020 / 12:24 pm

Rahul Chauhan

images.jpeg
बागपत। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ौली निवासी एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी व पुत्रों पर अपने साथ मारपीट करने व कमरे में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, उसने आशंका जताई है कि वे लोग उसकी हत्या भी कर सकते हैं। इस संबंध में उसने एएसपी को एक शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कराने और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें

20 दिसंबर की हिंसा का एक और वीडियो वायरल, जवानों के चेहरों ने बताई सच्‍चाई

फौजी के अनुसार व फौज से रिटायर्ड होने के बाद एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था। अब वह बैंक से भी सेवानिवृत हो चुका है और घर पर ही रहता है। आरोप है कि उसकी पत्नी व बच्चों की नजर उसकी पेंशन पर है और पेंशन के पैसे न देने पर वह उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करते हैं। आरोप है कि गत बुधवार को उन लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगा।
यह भी पढ़ें

ट्रेन के बाद नए साल से रोडवेज में सफर भी हुआ महंगा, लागू हुई नई दरें

पीड़ित का आरोप है कि उसकी दो पेंशन आती हैं और पैसे के लालच में उसकी पत्नी व पुत्र उसकी हत्या भी कर सकते हैं। गुरुवार को वह शौचालय जाने के बहाने घर से भाग निकला और एसपी कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में एएसपी को एक शिकायती पत्र दिया और आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कराने व अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी ने कोतवाली प्रभारी बड़ौत को इस संबंध में जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Bagpat / रिटायर्ड फौजी ने पत्नी और बेटों पर लगाए गंभीर आरोप, आपबीती जानकर आ जाएगा गुस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो