दरअसल, बागपत में भाजपा कार्यालय के लिए जमीन खरीद फरोख्त को लेकर लाखों रुपये गबन के आरोप लगाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ भाजपा के कुछ पदाधिकारी और जिस किसान ने कार्यालय के लिए जमीन बेची थी वह साफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में भाजपा नेता किसान से जमीन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। जिसमें किसान अपने पास 35 लाख रुपये आने की बात कर रहा है और साढे चौदह लाख रुपये का चेक अपने भतीजे को देने की बात कर रहा है।
इस वीडियो में भाजपा के पदाधिकारी किसान से पूछताछ कर रहे हैं। जिसमें किसान बता रहा है कि उसकी जमीन को 35 लाख रुपये में बेचा गया, लेकिन उसके खाते में 50 लाख रुपये की रकम मंगाई गई। खाते में पैसा आने के बाद चेक के माध्यम से किसान से 14 लाख रुपये वापस ले लिए गए। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर अध्यक्ष सुधारस चौहान ने भी अपनी एक वीडियो वारयल करते हुए सफाई दी है। जिसमें वह कह रहे हैं कि जमीन के बारे में किसान को जानकारी नहीं है। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोकर का कहना है कि किसान को जानकारी नहीं थी। उसके बेटे से जमीन को लेकर बात हुई थी।