scriptबदमाशों ने पहले ऑफिस में चाय पिया फिर गोलियों से भून दिया, सपा नेता का भाई था मृतक | property dealer murdered by criminal | Patrika News
बागपत

बदमाशों ने पहले ऑफिस में चाय पिया फिर गोलियों से भून दिया, सपा नेता का भाई था मृतक

मृतक प्रॉपर्टी डीलर का नाम युसूफ है। वह परिवार में सबसे बड़े थे। उनके बाद काला और कोकब हैं। काला सपा के युवा जिलाध्यक्ष हैं। युसुफ के एक बेटा और चार बेटियां हैं। घरवालों ने बताया कि बुधवार सुबह युसुफ घर पर कहकर गए थे कि आज एक प्लॉट का सौदा होना है।

बागपतFeb 28, 2024 / 03:06 pm

anoop shukla

बदमाशों ने पहले ऑफिस में चाय पिया फिर गोलियों से भून दिया, सपा नेता का भाई था मृतक

बदमाशों ने पहले ऑफिस में चाय पिया फिर गोलियों से भून दिया, सपा नेता का भाई था मृतक,बदमाशों ने पहले ऑफिस में चाय पिया फिर गोलियों से भून दिया, सपा नेता का भाई था मृतक,बदमाशों ने पहले ऑफिस में चाय पिया फिर गोलियों से भून दिया, सपा नेता का भाई था मृतक

बुधवार सुबह बाइक से 3 बदमाश प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पहुंचे। यहां पहले प्रॉपर्टी डीलर से चाय बनवाई। फिर बाकायदा चाय पी। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर के सिर में 1 और सीने में 2 गोलियां मार दीं। प्रॉपर्टी डीलर का भाई समाजवादी पार्टी का नेता है। प्रॉपर्टी डीलर की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही आस-पास लगे CCTV को खंगाल रही है। पूरा मामला निरोजपुर-निवाड़ा मार्ग का है।
छोटा भाई सपा का युवा जिलाध्यक्ष

मृतक प्रॉपर्टी डीलर का नाम युसूफ है। वह परिवार में सबसे बड़े थे। उनके बाद काला और कोकब हैं। काला सपा के युवा जिलाध्यक्ष हैं। युसुफ के एक बेटा और चार बेटियां हैं। घरवालों ने बताया कि बुधवार सुबह युसुफ घर पर कहकर गए थे कि आज एक प्लॉट का सौदा होना है।
आफिस में चाय पीने के बाद बदमाशों ने गोलियों से भूना

पुलिस के मुताबिक, वह घर से सीधे अपने ऑफिस में पहुंचे थे। इसके थोड़ी देर बाद बदमाश पहुंच गए। बदमाशों ने उनसे पहले बातचीत की। फिर उनसे चाय पिलाने को कहा। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने खुद ही चाय बनाई। बदमाशों ने चाय पीने के बाद वारदात को अंजाम दिया।मृतक के भतीजे वसीम चौधरी ने बताया कि गांव के व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनके चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद हम लोग चाचा के ऑफिस पहुंचे। यहां देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मेरे चाचा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
ASP बोले.. दो साल पहले भी हुआ था हमला

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रॉपर्टी डीलर पर दो साल पर पहले जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान वह बच गए थे। तब पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था, इसके अलावा उनकी प्रधानी को लेकर गांव के ही लोगों से रंजिश चल रही थी।एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Bagpat / बदमाशों ने पहले ऑफिस में चाय पिया फिर गोलियों से भून दिया, सपा नेता का भाई था मृतक

ट्रेंडिंग वीडियो