scriptअयोध्या फैसला आने से पहले बागपत पुलिस ने थामे ये बड़े हथियार, पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग | policeman training in police line baghpat | Patrika News
बागपत

अयोध्या फैसला आने से पहले बागपत पुलिस ने थामे ये बड़े हथियार, पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग

Highlights

पुलिस ने हिंदू-मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ की बैठक
सभी को दिए जा रहे शांति बनाये रखने के आदेश
पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को दी हथियार चलाने की ट्रेनिंग

बागपतNov 01, 2019 / 04:36 pm

Nitin Sharma

bag.jpg

बागपत। जिले की पुलिस लाइन में आजकल पुलिसकर्मी नए-नए हथियारों के साथ दिख रही है। उन हत्यारों को कैसे चलाया जाएगा और उनका प्रयोग कब करना है। इसके बारे में भी एसपी बागपत द्वारा पुलिस कर्मियों को समझाया जा रहा है।

सुबह के समय बेटे के कमरे में पहुंची मां, अंदर का हाल देखते ही उड़ गये होश

बता दें कि अयोध्या फैसला आने से पहले बागपत पुलिस प्रशासन अपनी सभी तैयारियां मुकम्मल कर लेना चाहता है । इसके लिए हिंदू-मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग के बाद अब पुलिस किसी भी प्रकार के दंगाइयों से निपटने के लिए अपनी पूरी तैयारी करने में जुटी है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में आधुनिक हथियारों के साथ पुलिस ने फायरिंग अभ्यास किया। सैंकड़ों की संख्या में मौजूद पुलिसकर्मी अपने अधिकारियों से दंगाइयों से निपटने के लिए जरूरी जानकारी लेते दिखाई दिये। कुछ ऐसे भी हथियार दिखे जो मौके पर चले ही नहीं। हथियार प्रशिक्षण के लिए अलग से ट्रेनर भी इस दौरान पुलिसकर्मियों को जानकारियां देते रहें, हालांकि एसपी बागपत का कहना था यह पुलिस अपना रूटीन कार्यक्रम है। वही जिस तरह अयोध्या फैसला आने वाला है और उससे पहले पुलिस प्रशासन इस तरह की तैयारियों में लगा है। उससे लगता है कि स्थिति कुछ भी हो, लेकिन पुलिस हर तरह तैयार रहना चाहती है।

Hindi News / Bagpat / अयोध्या फैसला आने से पहले बागपत पुलिस ने थामे ये बड़े हथियार, पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो