यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: यूपी के इस शहर से आई बहुत ही अच्छी खबर, 500 मजदूरों के लिए ऐसे बनाया गया आशियाना
ऐसे 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 12 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हुए हैं। बेवजह रोड पर घूमने वालों को पुलिस ने सबक सिखाते हुए दोघट थाना क्षेत्र के टिकरी कस्बे से छह लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि बामनोली से 8 लोगों को पकड़ा गया। वहीं, रमाला पुलिस ने बरवाला गांव से 8 लोगों को पकड़ा और चांदी नगर पुलिस ने ललियाना गांव से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, बाद में आरोपियों पर धारा 41ए का नोटिस तामील कराकर छोड़ दिया गया। इन लोगों को हिदायत दी गई है कि यदि दोबारा इस तरह की हरकतें उन्होंने की और धारा 144 का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।