scriptPervez Musharraf Land Auction: नीलाम हो गई परवेज मुशर्रफ की 13 बीघा पुश्तैनी जमीन, तीन गुना ज्यादा बोली लगाकर किसने खरीदी ये प्रॉपर्टी | Pervez Musharraf land auctionPervez Musharraf's 13 bigha ancestral land was auctioned, who bought this property by bidding three times more | Patrika News
बागपत

Pervez Musharraf Land Auction: नीलाम हो गई परवेज मुशर्रफ की 13 बीघा पुश्तैनी जमीन, तीन गुना ज्यादा बोली लगाकर किसने खरीदी ये प्रॉपर्टी

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिजनों की जमीन आखिरकार नीलाम हो ही गई। 5 सितम्बर 2024 को ऑनलाइन नीलामी के जरिये एक करोड़ 38 लाख रुपये में जमीन की नीलामी हो गई आइए। आपको बताते हैं किसने खरीदी ये प्रॉपर्टी।

बागपतSep 06, 2024 / 05:20 pm

Prateek Pandey

Pervez Musharraf Land Auction
Pervez Musharraf Land Auction: परवेज मुशर्रफ के परिवार की जमीन की ऑनलाइन नीलामी पूरी कर ली गई।13 बीघा की ये जमीन शत्रु संपत्ति घोषित कर दी गई थी। नीलामी पर इसकी बोली आधार मूल्य से तीन गुना ज्यादा लगाई गई।

नीलाम हो गई परवेज मुशर्रफ की 13 बीघा पुश्तैनी जमीन

नुरू के नाम से दर्ज साल 2010 में इस संपत्ति को शत्रु सम्पत्ति के रूप में घोषित किया गया था। नीलाम की गई इस जमीन को तीन लोगों ने खरीदा है। दरअसल जिस गांव में ये जमीन है उस गांव में परवेज मुशर्रफ के माता-पिता रहा करते थे। वैसे तो परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली में हुआ लेकिन बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान चले गए थे।
यह भी पढ़ें

नकली नोट छापने वाले मदरसे के तीन बैंक एकाउंट सीज, जानिए क्या है लाल रजिस्टर का राज

5 सितंबर को जिस जमीन को ई-नीलाम किया गया है उसका आधार मूल्य 39 लाख 6 हजार रुपये रखा गया था। लेकिन तीन लोगों ने इस जमीन की अंतिम बोली लगभग तीन गुना यानि एक करोड़ 38 लाख 16 हजार रुपये लगाई। इसके बाद ये जमीन जो 13 बीघा है, का मालिकाना हक उन्हें दे दिया गया।

Hindi News / Bagpat / Pervez Musharraf Land Auction: नीलाम हो गई परवेज मुशर्रफ की 13 बीघा पुश्तैनी जमीन, तीन गुना ज्यादा बोली लगाकर किसने खरीदी ये प्रॉपर्टी

ट्रेंडिंग वीडियो