scriptमहागठबंधन में आरएलडी के जयंत चौधरी ने अटकाया रोड़ा, अखिलेश यादव से कर दी यह बड़ी मांग | Jayant chaudhary of RLD demand 5-6 seats in west up | Patrika News
बागपत

महागठबंधन में आरएलडी के जयंत चौधरी ने अटकाया रोड़ा, अखिलेश यादव से कर दी यह बड़ी मांग

गठबंधन पर फंस सकता है मामला

बागपतJan 09, 2019 / 08:21 pm

Iftekhar

mahagathbandhan

महागठबंधन में आरएलडी के जयंत चौधरी ने अंटकाया रोड़ा, अखिलेश यादव से कर दी यह बड़ी मांग

बागपत. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन के कयासों के बीच राष्‍ट्रीय लोकदल (रालोद) के उपाध्‍यक्ष ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान जयंत चौधरी ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से पांच-छह सीटों की शर्त रखी है। ये सभी सीटें पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की है।

यह भी पढ़ें: मौसम वैज्ञानिकों ने जारी की बड़ी चेतावनी, 10 जनवरी से हो जाएगा ऐसा हाल

दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि दिल्‍ली में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच बैठक हुई थी। इसमें गठबंधन को लेकर बात फाइनल हो गर्ठ थी। बताया गया कि बैठक में सपा और बसपा के बीच 37-37 सीटों पर बात तय हुई है। जबकि रालोद को दो सीटें, भाजपा के बागियों को दो सीटें और कांगेस के लिए दो सीटें छोड़ने की बात सामने आई। यह भी बताया गया कि 15 जनवरी को मायावती अपने जन्‍मदिन से पहले इसका ऐलान कर देंगी।

इन्‍हीं कयासों के बीच मंगलवार को रालोद उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की। उन दोनों के बीच करीब दो घंटे बातचीत हुई। इसके बाद जयंत चौधरी ने कहा कि वह गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इससे ज्‍यादा उन्‍होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान जयंत चौधरी ने पांच-छह सीटों की डिमांड की। ये सभी पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की हैं, जिन पर रोलाद की अच्‍छी पकड़ है।

इनमें से एक तो अजित सिंह की परंपरागत सीट बागपत है, जबकि दूसरी मथुरा है। जयंत चौधरी मथुरा से चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा कैराना, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर सीटों के लिए भी जयंत चौधरी ने शर्त रखी है। कैराना से अभी रालोद व सपा की संयुक्‍त प्रत्‍याशी तबस्‍सुम हसन सांसद हैं। जबकि मुजफ्फरनगर से खुद अजित सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना है। अब अगर सीटों पर बात नहीं बनती है तो गठबंधप का पेंच फंस सकता है। इस बारे में जयंत चौधरी के करीबी रालोद नेता बॉबी चौधरी का कहना है कि मुलाकात हुई है। बाकी जो भी बात होगी, बता दी जाएगी।

Hindi News / Bagpat / महागठबंधन में आरएलडी के जयंत चौधरी ने अटकाया रोड़ा, अखिलेश यादव से कर दी यह बड़ी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो