scriptभारत ने इश्क के मैदान में चीन पर पाई ‘फतह’, इस जिले की बहू बनकर आई चाइनीज गर्ल | indian yoga teacher married a chinese girl in baghpat | Patrika News
बागपत

भारत ने इश्क के मैदान में चीन पर पाई ‘फतह’, इस जिले की बहू बनकर आई चाइनीज गर्ल

चीन की रहने वाली मिन्हुआ जॉँग और रॉबिन ने साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए शादी भी रचा ली। इसके लिए दोनों के परिजनों ने भी हामी भर दी।

बागपतJan 02, 2019 / 04:32 pm

Rahul Chauhan

marriage

भारत ने इश्क के मैदान में चीन पर पाई ‘फतह’, इस जिले की बहू बनकर आई चाइनीज गर्ल

बागपत। भारत और चीन का रिश्ता अक्सर सवालों के घेरे में रहता है। जहां एक तरफ भारत सरकार चीन से रिश्ते मजूबत करने की कवायद करती है तो वहीं चीन अपनी अपने नापाक मंसूबों के चलते हर बार धोखा दिए जाने को प्रसिद्ध हो चुका है। यही कारण है कि पिछले लंबे समय से चीन और भारत के रिश्तों में आई खटास दूर होने का नाम नहीं ले रही। लेकिन इस बार भारत ने इश्क के मैदान में चीन पर ‘फतह’ पाई है। जिसके चलते मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के बाद इस काम पर भी लगी रोक, नहीं मानी बात तो दूल्हे को जाना पड़ेगा जेल

दरअसल, शाहरुख खाने की सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम का एक डायलॉग आपने अक्सर सुना होगा, ‘अगर किसी भी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो तो सारी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में जुट जाती है।’ ऐसा ही कुछ बागपत जिले के रहने वाले रॉबिन पंवार के साथ हुआ। जिन्हें चीन की रहने वाली मिन्हुआ जॉँग से इश्क हो गया और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए शादी भी रचा ली। इसके लिए दोनों के परिजनों ने भी हामी भर दी। बागपत के दोघट क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस पर दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई और दोनों ने सात फेरों के बंधन में बंध गए।
marriage
इस तरह परवान चढ़ा इश्क

बता दें कि रॉबिन पेशे से योगा टीचर हैं और वह पिछले डेढ़ वर्ष से चीन के तियुडोंग में लोगों को योग सिखा रहे हैं। मिन्हुआ जॉंग भी यहां योगा सीखने आती थीं। इसके साथ ही वह मिन्हुआ चीन के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं। योगा क्लासेस के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और शादी करने का फैसला कर लिया। वहीं दोनों के परिजनों की सहमति मिलने के बाद उन्होंने शादी भी कर ली।
यह भी पढ़ें

पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासाः यूपी को दहलाने के लिए यहां तैयार किया जा रहा था मौत का सामान, देखें वीडियो-

दुल्हन की फैमिली शादी में हुई शामिल

दोनों ने भारतीय परंपरा के अनुसार शादी की। इस दौरान शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन पक्ष की ओर से मिन्हुआ के पिता जिंग जोंग, मां सिओयिंग किन, मौसी व उनका भाई जैन जोंग पहुंचे। वहीं, दूल्हे रॉबिन की तरफ से उनके पिता सोहनवीर पंवार, उनकी मां, दोनों भाई व कुछ दोस्तों के अलावा नजदीकी रिश्तेदार शामिल हुए।

Hindi News / Bagpat / भारत ने इश्क के मैदान में चीन पर पाई ‘फतह’, इस जिले की बहू बनकर आई चाइनीज गर्ल

ट्रेंडिंग वीडियो