scriptBaghpat: बर्थ-डे पर गोली से केक काटने वाला युवक तमंचा लेकर पहुंचा थाने, बोला- फायर करने में आता है मजा | guy surrender in baghpat police station accused of firing | Patrika News
बागपत

Baghpat: बर्थ-डे पर गोली से केक काटने वाला युवक तमंचा लेकर पहुंचा थाने, बोला- फायर करने में आता है मजा

मुख्य बातें

बर्थ-डे पार्टी पर तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल होने पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
इनाम घोषित होने की सूचना पर महीने भर बाद खुद तमंचा लेकर थाने पहुंचा शख्स
पुलिस से बोला फायर करने में आता है मजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बागपतAug 04, 2019 / 01:27 pm

Nitin Sharma

news

बागपत। बर्थ डे पर तमंचे से फायर कर केक काटने का आरोपी अपने ऊपर इनाम घेषित करने की तैयारी का पता चलते ही शनिवार को खुद ही थाने पहुंच गया। यहां उसने इंस्पेक्टर को तमंचा हाथ में देकर कहा कि वह अर्जुन है। उसे गिरफ्तार कर लिया जाये। इसके बाद पुलिस ने तमंचा अपने कब्जे में लेकर उसे हवालात में बंद कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि करीब एक माह पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सरूरपुर कला में एक युवक अपना जन्म दिन अपने साथियों के साथ एक स्कूल की छत पर मना रहा था। इस दौरान उसने तमंचे से फायर करने के साथ ही फायर कर केक काटा था। इसका वीडियो जन्मदिन के चार दिन बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था। इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी गोलू को गत गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को एसपी ने कहा था कि यदि दो दिन के अंदर अर्जुन पुलिस के हाथ नहीं लगता है तो उस पर इनाम घोषित कर दिया जाएगा। इसका पता लगते ही आरोपी अर्जुन शनिवार सुबह तमंचा लेकर खुद ही कोतवाली पहुंच गया और इंस्पेक्टर से कहा कि गिरफ्तार कर लिया जाए। इसके बाद पुलिस ने तमंचा अपने कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया।

NOIDA: दिनदहाड़े स्कूटी लूटकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली, शातिर बदमाश हुआ घायल, एक आरोपी हुआ फरार

फायर करने में आता है मजा

अर्जुन ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जन्म दिन मनाने के लिए उसके दोस्त उसे स्कूल की छत पर ले गए थे। और फायर करने के लिए उसके हाथ में तमंचा थमा दिया था। इसके बाद उसने फायर कर अपने जन्मदिन का केक काटा और दोस्तों को खिलाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के संबंध में उसने कहा कि वीडियो उसके दोस्तों ने बनाई थी और उन्हीं ने वायरल की थी। अर्जुन की इससे दो माह पूर्व भी कस्बा खेकड़ा में अपने दोस्त की बहन की शादी में तमंचे से हर्ष फायरिग करते हुए वीडियो वायरल हुई थी। इसके अलावा गत वर्ष गांव सरूरपुर में बावली के एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हुआ था। आरोपी ने बताया कि फायर करने में मजा आता है।

Hindi News / Bagpat / Baghpat: बर्थ-डे पर गोली से केक काटने वाला युवक तमंचा लेकर पहुंचा थाने, बोला- फायर करने में आता है मजा

ट्रेंडिंग वीडियो