एसपी क्राइम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 25 सितम्बर की रात बड़ौत के पांड़व नगर के एक मकान में हथौडे व चाकू से वार कर विक्रांत पुत्र दिलावर निवासी भौरा खुर्द (मुजफ्फनगर) की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने पांच लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली बड़ौत में मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में नामजदगी फर्जी पायी गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रात्रि करीब 12.30 बजे एक युवक निकलकर जाते दिखाई दे रहा है। उसकी पहचान सागर पुत्र अरविंद निवासी बरलाजट (शामली ) के रूप में हुई थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी सागर को छपरौली रोड नहर की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि मृतक ने उसे दूध में नशीली गोली देकर बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ कुकर्म किया। जब उसकी बेहोशी टूटी तो वह चारपाई पर बिलकुल नग्न हालत में पड़ा था और उसे चलने में भी परेशानी हो रही थी। अपने साथ हुई घटना से क्षुब्ध होकर उसने पास ही पड़ा हथौड़े से बेसुध होकर सो रहे विक्रांत पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।इसके बाद उस पर चाकू से भी वार किया और वहां से चुपचाप निकल गया। पुलिस ने उस की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, चाकू, बरामद किये है।
जहर खुरानी गिरोह का सदस्य था मृतक
पुलिस के अनुसार मृतक जहर खुरानी गिरोह का सदस्य था और मरने से करीब एक माह पूर्व जीआरपी बिजनौर ने नशा देकर लूटपाट करने के आरोप में उसे जेल भेजा था। वह हत्या से कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटकर आया था। आरोपी ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में था। गत 23 सितम्बर को उसकी विक्रांत से शामली रेलवे स्टेशन पर मुलाकात हुई थी। नौकरी दिलाने के बहाने वह उसे पहले तो हरिद्वार लेकर गया और उसके बाद अपने साथ बड़ौत लेकर आया था। जहां पर उसने उसके साथ कुकर्म किया था