scriptखेत में पानी देने गये किसान की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस- देखें वीडियो | farmer murdered in bagpat police investigate | Patrika News
बागपत

खेत में पानी देने गये किसान की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस- देखें वीडियो

मुख्य बातें
– सुबह किसान के घर न लौटने पर परिजनों को लगा हत्या का पता- पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों का पता लगाने में जुटी- गला रेतकर की गई किसान की हत्या

बागपतJun 26, 2019 / 02:26 pm

Nitin Sharma

news

खेत में पानी देने गये किसान की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस- देखें वीडियो

बागपत। खेत पर पानी देने गए किसान की मंगलवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसका पता किसान के परिवार को देर रात तब लगा जब उनके घर वाले खेत पर पहुंचें। परिजनों ने किसान की तलाश की, तो वह सरकारी नलकूप के पास मृत हालत में पड़ा मिला। किसान अमित की गला रेत कर हत्या की गई है। पुलिस ने सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

दरअसल मामला बागपत जनपद के थाना चांदीनगर क्षेत्र के पांची गांव का है। यहां पांची गांव निवासी 28 वर्षीय किसान अमित त्यागी खेती करता है। वह रोज की तरह मंगलवार शाम को खेत पर फसल को पानी देने के लिये गया था, लेकिन देर शाम तक भी वह घर नहीं लौटा। परिजनों का कहना है की अमित की तलाश करने के लिए वे खेत पर पहुंचे, लेकिन खेत पर भी अमित दिखाई नहीं दिया। रात्रि के 11:00 बजे परिवार दोबारा गया, तो अमित का शव सरकारी नलकूप पर पड़ा मिला।

Weather Report: वेस्ट यूपी के इन जिलों में तेज आंधी के साथ आएगी बारिश, गर्मी से राहत के आसार

nn

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

अमित का शव पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया। जिसकी सूचना परिजनों ने संबंधित थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सुबह सवेरे परिजनों ने थाने पहुंचकर अज्ञात में मामला दर्ज कराया है। एसओ चांदीनगर धर्मेंद्र सिंह सिद्धू का कहना है कि किसी धारदार हथियार से अमित की हत्या की गई है। कुछ सबूत उनके हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Bagpat / खेत में पानी देने गये किसान की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो