खेत पर पानी देने गया था किसान, सुबह नहीं लौटा
दरअसल मामला बागपत जनपद के थाना चांदीनगर क्षेत्र के पांची गांव का है। यहां पांची गांव निवासी 28 वर्षीय किसान अमित त्यागी खेती करता है। वह रोज की तरह मंगलवार शाम को खेत पर फसल को पानी देने के लिये गया था, लेकिन देर शाम तक भी वह घर नहीं लौटा। परिजनों का कहना है की अमित की तलाश करने के लिए वे खेत पर पहुंचे, लेकिन खेत पर भी अमित दिखाई नहीं दिया। रात्रि के 11:00 बजे परिवार दोबारा गया, तो अमित का शव सरकारी नलकूप पर पड़ा मिला।
हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
अमित का शव पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया। जिसकी सूचना परिजनों ने संबंधित थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सुबह सवेरे परिजनों ने थाने पहुंचकर अज्ञात में मामला दर्ज कराया है। एसओ चांदीनगर धर्मेंद्र सिंह सिद्धू का कहना है कि किसी धारदार हथियार से अमित की हत्या की गई है। कुछ सबूत उनके हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।