scriptफसल में पानी देने खेत में गए किसान की करंट लगने से हुई मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ठहराया दोषी | farmer died in field due to electricity shock in baghpat | Patrika News
बागपत

फसल में पानी देने खेत में गए किसान की करंट लगने से हुई मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ठहराया दोषी

मुख्य बातें

खेत में ग्यारह हजार की लाइन टूटे होने के चलते आ रहा था करंट
किसान के खेत में घुसते ही करंट लगने से हो गई मौत
ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ठहराया दोषी, परिवार के लिए कर रहे मुआवजे की मांग

बागपतJul 28, 2019 / 03:55 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

फसल में पानी देने खेत में गए किसान की करंट लगने से हुई मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ठहराया दोषी

बागपत। जिले के गांव सरूरपुर कलां में खेत में पानी लगाने गए एक किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और उन्होंने बिजली विभाग को इसका दोषी ठहराते हुए, मृतक के परिजनों का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Bulandshahr: रात में सो रहे स्कूल संचालक की निर्मम तरीके से हुई हत्या, सुबह परिवार को लगा पता तो मचा कोहराम- देखें वीडियाे

खेत में पानी लगाने गया था किसान

जानकारी के अनुसार, सरूरपुर कलां निवासी रणवीर सिंह शनिवार को सुबह करीब 7 बजे लधवाड़ी मार्ग पर अपने खेत में पानी लगाने के लिए गया था। खेत में हाई टेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था। तार में करंट होने कारण गीले खेत में भी बिजली का करंट आया हुआ था। जैसे ही किसान खेत घुसा और फांवड़े का प्रयोग करने लगा, तो अचानक उसको करंट लगा और वह अचेत होकर खेत में गिर गया। इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

जब काफी देर तक किसान घर वापस लौटकर नहीं आया, तो परिजन खेत में पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि खेत में वह मृत पड़ा था। और खेत में 11 हजारी लाइन का तार भी टूटा पड़ा था। इस संबंध में बिजली विभाग को सूचना दी गई और बिजली विभाग ने बिजली काटी। सूचना मिलने के बाद पहुंची सरूरपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। करंट से किसान की मौत होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसान की मौत हुई है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। बताया गया है कि मृतक का पुत्र फौज में है। उसको घटना की सूचना दे दी गई है। किसान की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार सांत्वना देने के लिए लोगों को तांता लगा हुआ था।

Greater Noida: बारिश के चलते भरभराकर गिरी गाैशाला की दीवार और छज्जा, पांच गोवंश की मौत, 17 घायल- देखें वीडियाे

करंट से तीन दिन में छह मौत

बिजली का करंट लगने से तीन दिन में आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन विद्युत विभाग इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। गुरुवार को भी गांव काठा में खेत में चारा लेने गए, किसान राजीव पुत्र सत्यपाल की खेत में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर मौत हो गई थी। उसे बचाने का प्रयास करते समय नरेंद्र उर्फ कालू झुलस गया था। इसके अलावा अमीनगर सराय में घर में पंखे का तार लगाते समय करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी। शुक्रवार को अशोक कश्यप की बिजली का करंट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी।

Hindi News / Bagpat / फसल में पानी देने खेत में गए किसान की करंट लगने से हुई मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ठहराया दोषी

ट्रेंडिंग वीडियो