यह भी पढ़ें: जुमे के दिन मस्जिदें रहीं सुनसान, लोगों ने घरों में ऐसे अदा की नमाज
इसके अलावा खेकड़ा बड़ा गांव में भी आश्रय स्थल बनाया गया है, जिसका ह्ल्पलाइन नंबर 9012213920 है। इन स्थलों तक मजदूरों को ले जाने के लिए स्थानीय स्तर पर बसों की व्यवस्था की गई है। पहले दिन चारों आश्रय स्थलों पर 500 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया। जिलाधिकारी के इस प्रयास से बागपत में रह रहे या हरियाणा से चलकर आए ऐसे प्रवासी मजदूरों को आशा मिला है, जिनका कोई ठिकाना नहीं था और कंपनियों ने उनको बाहर निकाल दिया था।
Lockdown के बीच सड़क पर लगा दिया लोगों ने सब्जी बाजार, जमकर हजारों लोगों ने की खरीदारी
जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है कि मजदूरों को निकालने वाली ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई होगी, जो उनके रहने और खाने का इंतजाम नहीं करेंगे। जिलाधिकारी ने स्वयं ऐसे बेसहारा मजदूरों को खाने के पैकेट दिए और उनका हालचाल जाना। साथ ही मजदूरों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम इन लोगों का हेल्थ चेकअप भी कर रही है।