यह भी पढ़ें: यह छोटा सा काम करके शेयर बाजार से मोटी कमाई कर बन सकते हैं करोड़पति
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कुंभ का आयोजन 2021 में होने वाला। उसको लेकर 21 से पहले हमारा प्रयास है कि गंग नहर में दोनों ओर की पटरियों को दो लेन की बनाकर आवागमन के लिए ऐसा मार्ग बना देंगे के यहां का श्रद्धालु कोई परेशानी न हो। कांवड़ यात्रा को ऐसा सुगम बना देंगे कि हमेशा के लिए इन रास्तों पर सुरक्षा प्रदान कर सकें। इन रास्तों को जोड़ने के लिए हम कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से प्रदूषण से मिल जाएगी निजात
उन्होंने कहा कि सहारनपुर में विश्वविद्यालय देने जा रहे हैं। आज हमने रमाला में एक चीनी मिल दी है और हमारा प्रयास है कि गढ़मुक्तेश्वर को हरीद्वार की तर्ज पर एक नए तीर्थ के रूप में विकसित कर के एक नए हरीद्वार की परिकल्पना को जल्द ही साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां के वर्षों से लोगों की मंशा थी, अब उसको पूरा करने के लिए भी सरकार ने कदम बढ़ाए हैं।