दरअसल, घटना अल सुबह गांधी गांव में सामने आई। जहां गांव में सरकारी सीसी रोड के निमार्ण निर्माण चल रहा है, जिसमें भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के कई लोग आमने सामने गए। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। इसी दौरान छत पर खड़े कुछ लोगों ने नीचे रास्ते में खड़े लोगों पर पथराव कर दिया। इस दौरान सिर पर ईंट लगने से कई लोग घायल हो गए, जिसमें एक परिवार उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही का भी है। सिपाही का आरोप है कि पड़ोस के दबंग युवक अक्सर उसकी बेटी को छेड़ा करता था, जिसके कारण सोमवार को झगड़ा हो गया, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि रास्ते के विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था।
दोनों मामले पर पुलिस तफ्तीश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जो भी मामले में सामने आएगा। उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस की जांच भी चल रही है। पुलिस जांच के बाद में जो तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।