70 लाख तक खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार- नामांकन के लिए सामान्य प्रत्याशी को ₹25000 की धनराशि, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए ₹12500 रखे गए हैं। किसी भी प्रत्याशी को अधिकतम खर्च के लिए 70 लाख रखा गया है।किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति के जन सभा नहीं करने दिया जाएगा। प्रचार के लिए दीवारों पर लेख व पोस्टर नहीं लगने दिए जाएंगे, शांति व्यवस्था बनाने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, कही पर भी शांति भंग नही होने दी जाएगी, कोई भी व्यक्ति पंपलेट बोर्ड आदि का प्रकाशन या वितरण नहीं करेगा। धार्मिक और सौहार्द को क्षति पहुंचाने वालों पर नजर रखी जाएगी कोई भी व्यक्ति राजनीतिक दल या प्रत्याशी या उसके समर्थक निर्वाचन के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता का अगर उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्ती से पालन किया जाएगा।
18 मार्च से 25 मार्च तक होगा नामांकन आपको बता दें कि बागपत में 927610 वोटर हैं जिसमें छपरौली विधानसभा से 324106 , बडौत विधानसभा से 293719 , व बागपत लोकसभा से 39785 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे, मतदान के लिए 11 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार रखा गया है जिसके लिए 18 मार्च से 25 मार्च के बीच को प्रत्याशी अपना आवेदन करेगा, आवेदन की जांच 26 मार्च को रखी गई है। नाम वापसी का अंतिम दिन 28 मार्च होगा, जबकि मतगणना 23 अप्रैल को पूर्ण कर ली जाएगी। निर्वाचन अधिकारी ने अचार सहिंता लगते ही राजनीतिक लोगो के बैनर पोस्टर को हटाने के आदेश दे दिया है।