BJP Candidate List Lok sabha Election 2024: मोदी के साथ किया लंच और मिल गया बीजेपी का टिकट, बीजेपी ने 51 उम्मीदवारों में से 4 नए चेहरे उतारे
कैसरगंज, पीलीभीत, सुल्तानपुर और प्रयागराज सहित 27 सीटों की घोषणा नहीं की है। कैसरगंज से ब्रजभूषण सिंह, पीलीभीत से वरुण गांधी, सुल्तानपुर से मेनका गांधी और प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं। इनकी सीटों पर अभी बीजेपी ने अनाउंस नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैँ कि इनके टिकट कट सकते हैं। उधर भाजपा ने अपने सहयोगी दल रालोद को 2 और सुभासपा को एक सीट मिली है।